AUS vs SL: “ये खुद को ड्राप क्यों नहीं करता”- ऐरॉन फिंच की 73 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी देख फैंस का चकरा गया सिर, जमकर सुनाई खरी-खोटी

By Twinkle Chaturvedi On October 25th, 2022
AUS vs SL: "ये खुद को ड्राप क्यों नहीं करता"- ऐरॉन फिंच की 73 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी देख फैंस का चकरा गया सिर, जमकर सुनाई खरी-खोटी

ऐरॉन फिंचः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का 25 अक्टूबर का धमाकेदार मुकाबला श्रीलंका (SRILANKA) और आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम (OPTUS STADIUM) में शाम 4ः30 बजे से खेला जा रहा थाष आस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पथुम निशांका (PATHUM NISSANKA) के 40 रन और चरिथ असलांका (CHARITH ASLANAKA) के नाबाद 38 रनों के चलते 157 रनों का लक्ष्य सामने रखा था।

आस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टॉइनिस (MARCUS STOINIS)  की शानदार बल्लेबाजी के चलते मैच 7 विकटों से जीत लिया हैं। स्टॉइनिस ने मात्र 17 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया हैं। आस्ट्रेलियाई कप्तान ऐरॉन फिंच (AARON FINCH) जो आज टीम के लिए बोझ बनते हुए नजर आए जिसके चलते फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐरॉन फिंच की धीमी बल्लेबाजी से फैंस का ठनका माथा

आस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच अपनी ही घरती पर 89 रनों से हारा था जिसके बाद एक शानदार वापसी की टीम को दरकार थी। जो आज श्रीलंका के खिलाफ होती हुई नजर आयी। पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए आस्ट्रेलिया ने अनुशासन में रहकर गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 157 रनों पर रोका। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को एक शुरूआत जरूर मिली। लेकिन ओपनर डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) 11 रन बनाकर आऊट हो गए।

दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान ऐरॉन फिंच (AARON FICH) धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे उन्होने 42 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। दूसरा विकेट गिरने के बाद क्रिज पर आए ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) आक्रमकता दिखाते हुए नजर आए। लेकिन वह 23 रनों पर ही आऊट हो गए। जिसके बाद मार्कस स्टॉइनिस (MARCUS STOINIS) ने 18 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर टीम को जीत दर्ज करवाई।

कप्तान ऐरॉन फिंच जिन्होने आज 69 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की वह अंत तक नाबाद रहे लेकिन उनका खड़े होना फैंस के लिए उनके आऊट होने के बराबर था। जिस पर क्रिकेट फैंस जमकर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

Tags: आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, ऐरॉन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, टी20 वर्ल्ड कप 2022,