PAK vs BAN: “अंपायर को खरीद लिया हैं इन चीटरों ने”- पाकिस्तान के चीटिंग के चलते शाकिब अल हसन हुए आऊट, अब फैंस ने पाक की उड़ाई धज्जियां

By Twinkle Chaturvedi On November 6th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 6 नवंबर का दूसरा मैच आज पाकिस्तान (PAKISTAN) और बांग्लादेश (BANGLADESH) के बीच सुबह 9ः30 बजे से एडिलेड (ADELAIDE) में खेला जा रहा था। पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रनों पर रोक दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 11  गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर 5 विकटों से जीत प्राप्त कर ली हैं।

इसी के साथ पाकिस्तान जो वर्ल्ड कप से बाहर दिख रही थी उन्होने शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री मार ली हैं। पाकिस्तान मैच तो भले ही जीत गयी हैं लेकिन उन पर चीटर होने का धब्बा लगता हुआ नजर आ रहा हैं। आइए आपको पूरा माजरा बताते हैं।

यह भी पढ़े- PAK vs BAN: बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा कर पाकिस्तान पंहुचा सेमीफइनल में, दोबारा हो सकता है भारत- पाक महामुकाबला

शाकिब अल हसन नहीं थे आऊट

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम था जो भी जीतता वह सेमीफाइनल में पहुंच जाता पाकिस्तान ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं। लेकिन इस मैच में अंपायरो द्वारा घटिया अंपायरिंग देखने को मिली हैं। यह बात बांग्लादेश के बल्लेबाजी के दौरान की हैं। जब शाकिब अल हसन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए थे।

वह पहली ही गेंद पर शादाब खान के शिकार होते दिखें। शाकिब अल हसन शादाब खान की गेंद पर एलबीडबल्यू आऊट होते दिखें। ऑनफील्ड अंपायर ने तो शाकिब को आऊट करार दिया था लेकिन शाकिब इअस फैसले से खुश नहीं थे और फिर उन्होने रिव्यू लिया। रीप्ले में साफ ही नहीं हो पा रहा था कि गेंद पहले बल्ले से लगी या नही।

जब शाकिब का बल्ला जमीन पर लगा तो गेंद भी बल्ले के पास ही थी। अल्ट्राएज को देखकर अंपायर ने माना कि गेंद बल्ले से नहीं लगी बल्कि बल्ला जमीन पर लगा। लेकिन पर शाकिब का बल्ला तो हवा में था जो कि बल्ले के परछाई से साफ पता चल रहा था।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

अंपायर ने शाकिब को आऊट करार दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया में लगातार बहस चल रही हैं। फैंस पाकिस्तान को चीटर कहते हुए नजर आ रहे हैं। आइए आपको फैंस के रिएक्शन दिखाते हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, शाकिब अल हसन, शादाब खान,