IND vs IRE: चहल की जगह रवि बिश्नोई को देख भड़क उठे फैंस, तो वहीं उमरान मलिक के पहले अंतराष्ट्रीय विकेट ले लूट ली पूरी महफिल

By Twinkle Chaturvedi On June 29th, 2022
IND vs IRE: चहल की जगह रवि बिश्नोई को देख भड़क उठे फैंस, तो वहीं उमरान मलिक के पहले अंतराष्ट्रीय विकेट ले लूट ली पूरी महफिल

रवि बिश्नोईः भारतीय टीम (INDIAN TEAM) आयरलैंड (IRELAND) के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलने जा रही हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 7 विकटों से जीत प्राप्त की थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 28 जून को डबलिन (DUBLIN) में खेला जा रहा हैं। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रनों का लक्ष्य आयरलैंड को दिया था।

भारत की कमजोर गेंदबाजी के आगे आयरलैंड लक्ष्य का पीछा करती हुई दिख रही थी। लेकिन टीम को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इस मुकाबले में जीत के साथ सीरीज को 2-0 से जीत लिया हैं।

रवि बिश्नोई हुए ट्रोल तो उमरान मलिक का देखने मिला जलवा

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) के 104 और संजू सैमसन (SANJU SAMSON) के 77 रनों की मदद से 225 के स्कोर पर पहुंची थी। आज भारत की ओर से गेंदबाजी में ज्यादा दम नहीं दिखा। आयरलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार खेल दिखाया। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (ANDREW BALBIRNIE) ने 60 रनों की टीम को मजबूती देने वाली पारी जरूर खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

आयरलैंड की टीम 4 रनों से मैच हार गई। आज भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) की जगह पर रवि बिश्नोई खेलते दिखाई दिए। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 41 रन दे डाले। सोशल मीडिया में फैंस इस बात से काफी नाराज हैं कि युजवेंद्र चहल की जगह उन्हें मौका दिया गया। जोकि टीम के लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं।

फैंस रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। आज के मैच में उमरान मलिक (UMRAN MALIK) ने ठीक-ठाक ही बॉलिंग की हैं। उन्होने आज ओवर में रन देकर 1 विकेट चटकाया हैं। आज उमरान ने अपना पहला अंतराष्ट्रीय विकेट भी ले लिया हैं। उमरान ने भारत के लिए आखिरी ओवर डाला, कमाल के ओवर से भारतीय टीम 4 रनों से मुकाबला जीत गई। सोशल मीडिया में फैंस उमरान को बधाईयां दे रहे हैं।

यहां देखें फैंस के टि्वट

Tags: आयरलैंड क्रिकेट टीम, उमरान मलिक, भारत बनाम आयरलैंड, भारतीय क्रिकेट टीम, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई,