INDW vs PAKW: “ऐसा तभी होता हैं जब आप विरोधी को हल्के में लेते हो”- भारतीय महिला खिलाड़ियों की नासमझी बल्लेबाजी पर भड़के फैंस, जमकर लगाई क्लास

By Twinkle Chaturvedi On October 7th, 2022
INDW vs PAKW: "ऐसा तभी होता हैं जब आप विरोधी को हल्के में लेते हो"- भारतीय महिला खिलाड़ियों की नासमझी बल्लेबाजी पर भड़के फैंस, जमकर लगाई क्लास

स्मृति मंधानाः वूमेंस एशिया कप (WOMENS ASIA CUP) 2022 में आज का मुकाबला भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच 7 अक्टूबर को सिलहट क्रिकेट स्टेडियम (SYLHET CRICKET STADIUM) में दोपहर 1 बजे से खेला जा रहा था। पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ (BIMAH MAROOF) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम का काफी बुरा हाल था।

20 ओवर में टीम निदा दार (NIDA DAR) के 56 रनों की नाबाद पारी के चलते 137 रन पर पहुंची थी। लक्ष्य का पीछा करने जब भारतीय टीम उतरी तब यह मैच और भी ज्यादा रोमांच से भर गया। भारत के बल्लेबाज एक के बाद एक आऊट होते रहें। भारत 124 रन पर ही ऑलआऊट हो गयी और पाकिस्तान महिला टीम ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 13 रनों से हार दिया।

स्मृति मंधाना सहित सारे भारतीय बल्लेबाज हुए फेल

स्मृति मंधाना सहित सारे बल्लेबाज हुए फेल

भारतीय महिला टीम के पास आज जीत के लिए सिर्फ 138 रनों का ही लक्ष्य था भारतीय महिला टीम के पास टॉप बल्लेबाजों की कमी नहीं थी। लेकिन आज पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम की काफी पिटाई हुई। सबसे पहले तो आज भारत की ओपनिंग जोड़ी ही बदली हुई नजर आयी जो भारत को नुकसान दे गया।

शेफाली वर्मा (SHEFALI VERMA) की जगह आज एस-मेघना (S MEGHNA) नजर आई। मेघना और स्मृति मंधाना के बीच की साझेदारी मात्र 23 रन पर ही टूट गई। स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) आज 17 रन बनाकर आऊट हो गयी। पिछले मैचों में अर्धशतकीय पारी से तहलका मचा रही जेमिमा रॉड्रिग्स आज 2 रन पर ही आऊट हो गयी।

कपतान हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) का बल्ला भी आज नहीं गर्जा। भारत के सारे बल्लेबाज आज क्रिज पर पैर नहीं जमा पाए। ऋचा घोष ने भारत की उम्मीदों को अपने शानदार बल्लेबाजी से बांध रखा था लेकिन वह बी 26 रन बनाकर आऊट हो गयी। और भारत ने 124 रनों पर सारे विकेट खो दिए। सोशल मीडिया में फैंस पाकिस्तान को जीत की बधाई और भारतीय बल्लेबाजों पर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन-

Tags: भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय महिला टीम, वूमेंस एशिया कप 2022, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर,