“ये मेरी निजता पर हमला है”, विराट कोहली के रूम का VIDEO लीक होने पर फूटा बल्लेबाज़ का गुस्सा, होटल प्रशासन को लगाई लताड़

By Akash Ranjan On October 31st, 2022
"ये मेरी निजता पर हमला है", विराट कोहली के रूम का VIDEO लीक होने पर फूटा बल्लेबाज़ का गुस्सा, होटल प्रशाशन को लगाई लताड़

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड फेमस है। दुनिया भर में कोहली के फैंस बसे हुए है। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहती है। वहीं इन दिनों विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) खेल रहे है। जहां उनके होटल से एक अजीबो ग़रीब घटना सामने आई है।

दरअसल बीते रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक ऐसी घटना का वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर आप दंग रह जायेंगे। जिस पर कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया रखी है, क्या है पूरा मामला आइये जानते है।

विराट कोहली की निजता पर हुआ हमला, तो बल्लेबाज का फूटा गुस्सा

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के एक होटल के कमरे में, जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ठहरे थे उनके कमरे से निजता का हनन करने वाला मामला सामने आया है। भारत के पूर्व कप्तान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने होटल के कमरे का एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि, इस घटना के बाद उन्हें अपनी निजता के बारे में बहुत डर लग रहा है। कोहली ने लिखा कि,

“मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर बहुत खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए उत्साहित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की। लेकिन यह वीडियो भयावह है और इसने मुझे अपनी गोपनीयता के बारे में खतरा महशूस कराया है। अगर मैं अपने होटल के कमरे में गोपनीयता नहीं रख सकता, तो मैं वास्तव में किसी भी व्यक्तिगत स्थान की उम्मीद कहां कर सकता हूं?? मैं इस तरह से ठीक नहीं हूं। ये मेरी निजता पर हमला है। कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उन्हें मनोरंजन के लिए एक वस्तु के रूप में न मानें।”

यहाँ देखें वीडियो

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने रचा नया कीर्तिमान

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) मुकाबले में भले ही 12 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे लेकिन उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने नाम एक ख़ास कीर्तिमान दर्ज कराया। दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप में महिला जयवर्धने के बाद दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने। जिन्होंने हजार रनों का आंकड़ा पार किया। वहीं, भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

Tags: ऑस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप, विराट कोहली,
Exit mobile version