IPL 2022, RCB vs KKR: फाफ डू प्लेसिस ने हसरंगा को नहीं इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय, अपने इस खिलाड़ी की कर दी धोनी से तुलना

By SM Staff On March 31st, 2022
फाफ डू प्लेसिस ने दिनेश कार्तिक को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर(RCB) के नये कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टीम की जीत को लेकर कई खिलाडियों का जिक्र किया है. आईपीएल 2022 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच हुए रोमांचक मैच में आरसीबी को जीत मिली है. आपको बता दें आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके जवाब में केकेआर 128 रनों पर ढेर हो गई. आरसीबी ने यह लक्ष्य 4 गेंद रहते हासिल कर लिया. फाफ डू प्लेसिस ने अपने इस खिलाड़ी की महेंद्र सिंह धोनी से कर दी तुलना.

फाफ डू प्लेसिस ने इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो

फाफ डू प्लेसिस ने अपने इस खिलाड़ी की कर दी महेंद्र सिंह धोनी से तुलना

FAF DU PLESSIS IPL 2022 KKR VS RCB MS DHONI

फाफ डू प्लेसिस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा है कि-

इस जीत से खुश हूं,  छोटे मार्जिन से जीतना हमेशा बेहद जरूरी होत है. पूरे मैच के दौरान हमने सिर्फ सकारात्मक रहने की कोशिश की, लेकिन उनके तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. शुरुआत में गेंद थोड़ी स्विंग हुई, लेकिन आज पिच में उछाल था. हमारे लिए इस चेज में रन कभी कोई समस्या नहीं थी। हमें बस विकेट बचाए रखने की जरूरत थी.

कार्तिक पर फाफ ने कहा कि,

मैदान में शांत दिमाग से रहने में दिनेश कार्तिक एमएस धोनी के जितने करीब हैं. मैं टीम में बाकी खिलाड़ियों से भी मदद लेता हूं, हमारी टीम में संचार बेहद अच्छा है. हम सभी एक दूसरे के साथ विचार विमर्श करते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की गेंदबाजी ने तोड़ी केकेआर की कमर

फाफ डू प्लेसिस ने अपने इस खिलाड़ी की कर दी महेंद्र सिंह धोनी से तुलना

FAF DU PLESSIS IPL 2022 KKR VS RCB MS DHONI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए वानिंदु हसरंगा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा आकाश दीप ने तीन और हर्षल पटेल ने दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिए.

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने अपने शुरूआती विकेट बहुत जल्दी गँवा दिए थे, लेकिन शेरफेन रदरफोर्ड (SHERFANERUTHERFORD) और डेविड विली (DAVID WILLY) की मध्यक्रम में हुई साझेदारी ने आरसीबी को संभाला और अंत में शाहबाज अहमद (SHABAZ AHMAD) ने आरसीबी को जिताने में कामयाब रहे.

 

Tags: आईपीएल 2022, कोलकाता नाईट राइडर्स, फाफ डू प्लेसिस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,