PAK vs ENG: भारत का काम बिगाड़ कर इंग्लैंड ने मारी फाइनल में एंट्री, क्या देखने मिलेगी साल 1992 वाली फाइनल की कहानी?

By Twinkle Chaturvedi On November 10th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 अपने विनर से मिलने के लिए बस 1 कदम दूर हैं। आज वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड (ENGLAND) ने भारत (INDIA) को 10 विकेट से मात देकर अपना फाइनल कंफर्म कर लिया हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान अब 13 नवंबर को वर्ल्ड कप के फाइनल में टकराते दिखेगी। टी20 वर्ल्ड कप का सफर अब तक क्रिकेट फैंस के लिए शानदार रहा हैं।

रोजाना हमें धमकेदार मैच देखने को मिलते रहे हैं। इस साल हमें साल 1992 जैसा कुछ देखने को मिलने वाला हैं जब इंग्लैंड और पाकिस्तान (PAKISTAN) ने वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। आइए आपको साल 1992 की यादों के बारे में बताते हैं और इस वर्ल्ड में दोनों टीमों का सफर कैसा रहा हैं इस पर नजर डालते हैं।

यह भी पढ़े- IND vs ENG : सच हुआ 1992 वर्ल्डकप का संयोग! सेमीफइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया, अब फाइनल की जंग पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच

1992 की कहानी वापस हुई रिपीट

साल 1992 का क्रिकेट वर्ल्ड कप शानदार था। उस वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीम भी बिल्कुल इस टी20 वर्ल्ड कप की ही तरह थी। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने साल 1992 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले हराकर फाइनल का टिकट कटवाया था आपको बता दें साल 1992 का विश्व कप आस्ट्रेलिय में ही खेला गया था। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को शिकस्त देकर फाइनल में चली गई।

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में  इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मैच में इमरान खान के लीडिंग वाली पाकिस्तान टीम ने 22 रनों से इंग्लैंड को शिकस्त देकर फाइनल और वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। सारा इतिहास तो वापस से रिपीट होता हुआ नजर आ रहा हैं। इस साल का वर्ल्ड कप फाइनल भी मेलबर्न में होने वाला हैं। देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान बाजी मारेगा या फिर इंग्लैंड।

13 नवंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड का होगा सामना

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और इंग्लैंड पहली बार टकराती हुई नजर आएगी। पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचना सपने जैसा ही हैं पहले दो लगातार मैच हारने के बाद किसी का भी आत्मविश्वस टूट जाता हैं लेकिन पाक टीम उठ खड़ी हुई और बाकी बचे मैच जीतकर फाइनल में पहुंचती हुई नजर आयी हैं।

इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत तो जीत से लेकिन टीम को आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जहां से टीम ने शानदार खेल दिखाना शुरू किया और टीम ने 7 अंको के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पाकिस्तान और इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान में 7 मैचों की टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आई हैं। जिसे इंग्लैंड ने 4-3 से जीता था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस वर्ल्ड कप को कौन अपने नाम करता हैं। दोनों टीम मजूबत नजर आ रही हैं। इंग्लैंड तो हर मामले में शानदार हैं वहीं पाकिस्तान जिनकी ओपनिंग जोड़ी समस्या थी वह भी अब सॉल्व हो चुकी हैं।

यह भी पढ़े- PAK vs NZ: कहा था उंगली मत करो देख लिया- बाबर-रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान को दिलवाया फाइनल का टिकट, फैंस ने ठोका सलाम

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, भारत बनाम इंग्लैंड,