ENG vs IND: दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में कुल बने 11 बड़े रिकॉर्ड्स

By Satyodaya On July 15th, 2022
ENG vs IND: दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में कुल बने 11 बड़े रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा की भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) खेल रही है। जिसका पहला मैच 12 जुलाई को खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की थी। लेकिन सीरीज का दूसरा मैच 14 जुलाई को खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले अंग्रेजी टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। अंग्रेजी टीम ने 246 रन बनाए और 247 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन भारतीय टीम 146 रन पर ही सिमट गई।

जिससे भारतीय टीम को अंग्रेजी टीम से 100 रनों रनों से बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा। आज हम इस आर्टिकल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया के रिकॉर्ड के बारे में जानेंगे कि भारतीय टीम में कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं और कौन से थोड़े हैं। आइए देखते है इन 11 बड़े रिकॉर्डो के बारे में…

मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

इस युवा गेंदबाज ने कप्तान Rohit Sharma को किया निराश दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता!

इस युवा गेंदबाज ने कप्तान Rohit Sharma को किया निराश दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता!

1.लार्ड्स में वनडे मैच में डक स्कोर करने वाले भारतीय कप्तान

राहुल द्रविड़
रोहित शर्मा

2. ऐसा पहली बार हुआ है 7 साल के अंदर की जब इंग्लैंड लगातार एकदिवसीय मैचों में घरेलू सीरीज में ऑल आउट हुआ है।

3. लार्ड्स में रीस टॉपली ने 5 विकेट के लिए एकदिवसीय मैचों में यह हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए।

4. एक कैलेंडर वर्ष में एक भारतीय WK द्वारा सर्वाधिक डक

5-2007 में महेंद्र सिंह धोनी
3-2011में महेंद्र सिंह धोनी
3-2022में ऋषभ पंत

5.वनडे मैच में 150 के अंदर ऑल आउट हुआ था भारत

0 बार-कोहली की कप्तानी में
3 बार-रोहित की कप्तानी में

6. भारतीय स्पिनरों द्वारा वनडे में 4 से ज्यादा विकेट

10-कुंबले
8-रविंद्र जडेजा
6. दीपक चहल
6-सचिन तेंदुलकर
5-हरभजन सिंह
5-कुलदीप यादव

7.2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा डक

3-ऋषभ पंत
2-विराट कोहली
2-मोहम्मद शमी

8. लॉर्ड्स में वनडे मैच में भारत द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर

4/47-यूज़वेंद्र चहल
3/12-मोहिंदर अमरनाथ
3/26 -आशीष नेहरा
3/28-हरभजन सिंह

West Indies के दौरे पर खेलते नजर आएंगे ये 5 घातक स्पिनर, चंद पलों में पलट देते हैं मैच का रुख

West Indies के दौरे पर खेलते नजर आएंगे ये 5 घातक स्पिनर, चंद पलों में पलट देते हैं मैच का रुख

9. भारतीय टीम का एक ऐसा कप्तान हैं जिन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत में सफेद गेम के दोनों प्रारूपों में डक हासिल किया उसका नाम रोहित शर्मा है।

0-बनाम श्रीलंका t20
0-बनाम इंग्लैंड वनडे

10. रीस टोप्ली ने पहली बार वनडे इंटरनेशनल 5 से ज्यादा विकेट लिए।

11.रीस टॉपली लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर हासिल किया

Read More-इन 3 खिलाड़ियों का MS Dhoni की वजह से बर्बाद हो गया करियर, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

Tags: राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, वनडे सीरीज,