ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान की भिड़त से टी20 वर्ल्ड कप का होगा धमाकेदार अंत, जानें फाइनल मैच को कहां देख पाएंगे FREE

By Twinkle Chaturvedi On November 12th, 2022
इंग्लैंड

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के दो फाइनल टीमें हमें मिल चुकी हैं, 13 नवंबर को सारा इंतजार खत्म कर दोनों में से एक टीमें टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम करते दिखेगी। इंग्लैंड (ENGLAND) और पाकिस्तान (PAKISTAN) दोनों का ही सफर इस वर्ल्ड कप में रोमांच से भरा रहा हैं। पाकिस्तान जो पहले दो मैच हारने के बाद लगभग बाहर थी।

टीम ने साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) की हार और बांग्लादेश (BANGLADESH) के खिलाफ आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल पक्का किया। फिर टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्री मारी। इंग्लैंड को इस वर्ल्ड का सबसे बड़ा झटका आयरलैंड (IRELAND) की टीम ने दिया था लेकिन टीम उसके बाद उठ खड़ी हुई।

टीम ने भारत (INDIA) के खिलाफ जिस तरह का खेल दिखाया उससे पता चलता हैं कि टीम दबाव से बिल्कुल भी नहीं डरती। अब हमें साल 2022 में साल 1992 जैसा रोमांच वापस से देखने मिलने वाला हैं। देखना दिलचस्प होगा कहानी वापस से रिपीट होगी या काहनी में कोई ट्विवस्ट आता हैं। इस धमाकेदार फाइनल मैच को आप कब, कहां और कैसे देख पाएंगे। आइए आपको बताते हैं-

यह भी पढ़े- PAK vs ENG: भारत का काम बिगाड़ कर इंग्लैंड ने मारी फाइनल में एंट्री, क्या देखने मिलेगी साल 1992 वाली फाइनल की कहानी?

कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राऊंड में भारतीय समय दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच  मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (STAR SPORTS NETWORK) के चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है।

कहां देख सकते हैं फाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

पाकिस्तान और इंग्लैंड के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सबस्क्रिप्शन के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार (DISNEY PLUS HOTSTAR) पर देख सकते हैं, अगर आपके पास JIO TV है तो आप इसे FREE में देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तानः  बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद नवाज, असिफ अली, शाहीन शाह अफरीदी, हरिस रऊफ, नसीम शाह।

इंग्लैंड– जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंग्स्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन।

यह भी पढ़े- IND vs ENG :पाकिस्तानी फैंस ने भारत की हार का मनाया जश्न, स्टेडियम के बाहर पहुंच कर लगे भारतीय फैंस को चिढ़ाने, वायरल हुआ VIDEO

Tags: इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, जोस बटलर, टी20 वर्ल्ड कप 2022, बाबर आजम,