ENG vs IRE : टी20 वर्ल्डकप में बुधवार को इंग्लैंड से लोहा लेगी आयरलैंड की टीम, जानें एमसीजी स्टेडियम की पिच का हाल

By Akash Ranjan On October 26th, 2022
ENG vs IRE : टी20 वर्ल्डकप में बुधवार को इंग्लैंड से लोहा लेगी आयरलैंड की टीम, जानें एमसीजी स्टेडियम की पिच का हाल

टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के सुपर 12 मुकाबले में बुधवार, यानी 26 अक्टूबर को इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों टीमों केबीच यान मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी (MCG) स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को पर्थ (Perth) में हराया था। दूसरी तरफ आयरलैंड है जिसने अपने ग्रुप में अच्छा प्रदर्शन किया है।

वेस्टइंडीज को हराकर आयरलैंड ने सुपर 12 के लिए क्वालिफाई किया। हालांकि, आयरिश टीम को श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में इसकी भरपूर सम्भावना है कि यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। ऐसे में आइये जानते है इस मैच की पिच रिपोर्ट के बारे में।

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच की पिच रिपोर्ट

दोनों टीमें गुरुवार को मेलबर्नल में आमने-सामने होंगी। ऐसे में चलिए इस मैदान की जानकारी दे देते हैं। इस मैदान पर अभी तक 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। मेलबर्न की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों की समान मदद करती है लेकिन हालिया मौसम और बारिश ने पिच के गेंदबाजों के फेवर में बना दिया है। तेज गेंदबाज इस मैदान पर कहर बरपाने का दम रखते हैं और मार्क वुड जैसे गेंदबाज विरोधियों को काफी परेशान कर सकते हैं।

मेलबर्न की पिच आमतौर पर कुछ अच्छी गति और उछाल देती है लेकिन बल्लेबाजों को इस पिच पर फायदा मिलेगा। लंबी बाउंड्री का मतलब है कि बल्लेबाजों को इतना फिट होना चाहिए कि वे काफी दौड़ लगा सकें। विकेट में कुछ अच्छा कैरी है और तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलेगी। इसलिए, मूल रूप से यह बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बेहतरीन पिच है।

ENG vs IRE : दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (सी), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, सिमी सिंह, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल

इंग्लैंड- जोस बटलर (सी और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, हैरी ब्रूक्स, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कर्रान, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

Tags: इंग्लैंड और आयरलैंड, टी20 वर्ल्डकप, पिच रिपोर्ट,