इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को जल्द ही कहने वाले हैं अलविदा, जानिए क्या है कारण

By Twinkle Chaturvedi On June 27th, 2022
इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को जल्द ही कहने वाले हैं अलविदा, जानिए क्या है कारण

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (ENGLAND CRICKET TEAM) के लिमिटेड ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन (EOIN MORGAN) ने अपनी कप्तानी में टीम के बुलंदियों तक पहुंचाया हैं। साल 2019 के वनडे विश्व कप (WORLD CUP 2019) में टीम को चैंपियन बनाकर कप्तान के रूप में एक बड़ी सफलता हासिल की थी। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं है। अब तक मोर्गन में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला हैं। ऐसी खबरे आ रही हैं कि मोर्गन अब संन्यास लेने का प्लान बना रहे हैं।

इयोन मोर्गन जल्द ले सकते हैं सन्यास

इंग्लैंड (ENGLAND) के कप्तान इयोन मोर्गन (EOIN MORGAN) बीते कुछ समय से फॉर्म में नही हैं। ये सिलसिला आईपीएल 2021 से चालू हुआ था जब मोर्गन केकेआर टीम की कप्तानी कर रहे थे। बल्लेबाज के रूप में मोर्गन पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। फिर उसी साल टी-20 विश्व कप भी खेला गया जिसमें भी उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह बिखरती नजर आई। हाल ही में नीदरलैंड जैसी टीम के सामने भी उनका बुरा हाल रहा हैं।

मोर्गन नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज में दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। मोर्गन के फॉर्म में सुधार कोई सुधार आते नहीं दिख रहा हैं। उनका आऊट ऑफ फॉर्म टीम के लिए बड़ी मुसिबत बनती जा रही हैं। हाल ही में बड़ी खबर आ रही हैं कि मोर्गन जल्द ही संन्यास लेने का बारे में सोच सकते हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी जोस बटलर (JOSS BUTTLER) को सौंपते नजर आ सकते हैं।

योदगान नहीं दे पाया तो इसे खत्म कर दूंगा- इयोन मोर्गन

नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले मोर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए अपने संन्यास को लेकर एक बयान दिया था। इयोन मोर्गन का कहना हैं-

“अगर मुझे नहीं लगता कि मैं काफी अच्छा हूं या मुझे नहीं लगता कि मैं टीम में योगदान दे रहा हूं, तो मैं खत्म कर दूंगा।”

इंग्लैंड के साथ 13 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और उससे पहले अपने मूल आयरलैंड के लिए तीन अन्य साल खेलने के बाद, मोर्गन की फिटनेस और फॉर्म हाल के महीनों में एक और चिंता का विषय बन गई है। मोर्गन इसी हफ्ते संन्यास का ऐलान करने वाले हैं।

Tags: इंग्लैंड क्रिकेट टीम, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, टी-20 विश्व कप 2022,
Exit mobile version