Duleep Trophy: दिलीप ट्राफी से भारत को मिला वीरेंद्र सहवाग और जसप्रीत बुमराह जैसा घातक खिलाड़ी, दोनों लगातार शानदार खेल दिखाने में माहिर

By Akash Ranjan On September 19th, 2022
Duleep Trophy: दिलीप ट्राफी से भारत को मिला वीरेंद्र सहवाग और जसप्रीत बुमराह जैसा घातक खिलाड़ी, दोनों लगातार शानदार खेल दिखाने में माहिर

दिलीप ट्राफी (Duleep Trophy 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सेंट्रल जोन पर 279 रन की बड़ी जीत दर्ज की है। इसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में वेस्ट जोन ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में धमाकेदार एंट्री मारी है। अब हनुमा विहारी की कप्तानी में साउथ जोन के साथ 21 सितंबर को सीएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड ( SNR College Cricket Ground) में फाइनल मैच खेला जाएगा।

वहीं, अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और शम्स मुलानी (Shams Mulani) दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी भूमिका निभाई है।

पृथ्वी शॉ और शम्स मुलानी का घातक प्रदर्शन

दिलीप ट्राफी 2022 (Duleep Trophy 2022) के फाइनल में वेस्ट जोन की ओर से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने पहली पारी में 78 गेंद में 76 के स्ट्राइक रेट से 60 रन की पारी खेली थी। जिसमें खिलाड़ी ने 10 चौके लगाए हैं। वहीं दूसरी पारी में शानदार शतक बनाया। दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ ने 140 गेंद में 142 रन 101 के स्ट्राइक रेट से बनाए है। जिसमें 15 चौके और चार छक्के शमिल हैं।

वहीं शम्स मुलानी (Shams Mulani) ने ऑल राउंडर प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई। पहली पारी में खिलाड़ी ने 77 गेंद में 41 रन बनाए। तो गेंदबाजी में 5 ओवर्स में 30 रन देकर एक विकेट भी लिया। दूसरी पारी में 29 रन की पारी खेली तो वहीं 5 खिलाड़ियों को धराशाई कर दिया।

शम्स मुलानी के 5 विकेट

दूसरी पारी में शम्स मुलानी (Shams Mulani) ने सेंट्रल जोन के बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया। वेस्ट जोन के ऑल राउंडर खिलाड़ी ने 18.1 ओवर्स में 3.96 की इकोनॉमी से 72 रन दिए। जिसमें 5 विकेट लिए। जिसमें हिमांशु मंत्री, शुभम शर्मा, रिंकू शर्मा, गौरव यादव और अनिकेत चौधरी का विकेट शामिल है। वहीं खिलाड़ी ने 3 मैडेन ओवर भी डाले हैं।

वेस्ट जोन को 279 रन से बड़ी जीत

दिलीप ट्राफी (Duleep Trophy 2022) के सेमीफाइनल मैच में वेस्ट जोन ने पहले 258 रन बनाए। बदले में सेंट्रल जोन महज 128 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में वेस्ट जोन ने 371 रन बनाए। जिसके जवाब में सेंट्रल जोन 221 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

Tags: दिलीप ट्राफी, पृथ्वी शॉ, शम्स मुलानी,