Delhi Capitals के हारने की मुख्य वजह आकाश चोपड़ा ने बताई, कैसे अच्छी शुरुवात के बाद प्लेऑफ तक नहीं पहुँच पाई दिल्ली

By Sameeksha dixit On May 15th, 2023
Delhi Capitals

Delhi Capitals: आईपीएल का मुकाबला धीरे-धीरे फाइनल की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में दिल्ली प्लेऑफ तक में नहीं पहुँच पाई है.  इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार को पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से मात दे दी थी. पंजाब का प्रदर्शन उस दिन बहुत ही शानदार रहा था लेकिन दिल्ली (Delhi Capitals) को करारी हार मिली थी. अब दिल्ली की हार पर आकाश चोपड़ा ने अपन बयान दिया है.

Delhi Capitals को नहीं देखने को मिला प्लेऑफ तक का मुंह, हुई बाहर

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स की इस हार के साथ ही दिल्ली (Delhi Capitals) का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया है. अरुण जेटली स्टेडियम में ये शानदार मुकाबला खेला गया था. लेकिन दिल्ली अब ये मुकाबला हार चुकी है और आईपीएल के सीजन से हमेशा के लिए बाहर हो गई है.

आकाश चोपड़ा ने बताया है की आखिर दिल्ली के हारने की क्या वजह है. आकाश चोपड़ा का JioCinema पर “आकाशवाणी” शो आता है. इस शो में आकाश ने बताया है की,

 “दिल्ली क्या करती है? वे एक बहुत ही दिलचस्प पक्ष हैं. मुकेश कुमार, जो इस खेल में एक गेंदबाज के रूप में खेल रहे थे, उन्होंने केवल एक ओवर फेंका और वह 19वां ओवर था. आपने 19वें ओवर के लिए एक गेंदबाज को खिलाया. उन्होंने पूरे सीजन में टीम के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने उस ओवर में प्रभसिमरन सिंह को भी आउट किया. ”

मैच में पहले बल्लेबाजी पंजाब किंग्स ने की थी

बता दें की, इस मैच में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी थी. पंजाब ने इस मैच में 45 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे. पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन और सैम कर्रन (20) ने 54 गेंदों में 72 रन की साझेदारी की थी.

अब इस वक़्त अगर आईपीएल के पॉइंट टेबल की बात की जाए तो नंबर वन पर गुजरात चल रही है. तो वहीं नंबर दो पर चेन्नई और नंबर तीन पर मुंबई काबिज़ है. पॉइंट टेबल की माने तो अब लखनऊ चौथे नंबर पर वापस आ गई है.

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मुख्यमंत्री से ज्यादा हैं मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी, जानिए कैसे मिलती हैं उनके घर में नौकरी

Tags: आईपीएल, आईपीएल 2023, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स,