IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने कहा, “हाथ नहीं छोड़ना, साथ नहीं छोड़ना”, वीडियो हुआ तेजी से वायरल

By SM Staff On March 29th, 2022
दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) और मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) के बीच रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबले को अपने नाम किया.इस जीत में ललित यादव (LALIT YADAV) और अक्षर पटेल (AXAR PATEL) की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 72 रन पर 5 विकेट खोने के बावजूद जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी और मैच को अंत तक ले गए, और मैच जिताने में कामयाब रहे. दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी का वीडियो हुआ वायरल.

दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने कहा, “हाथ नहीं छोड़ना, साथ नहीं छोड़ना” वीडियो वायरल

आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सोमवार को अक्षर पटेल और ललित यादव का यह वीडियो साझा  किया गया. मैच के बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ काफी मस्ती करते हुए दिखाई दिए. इंटरव्यू में अक्षर कहते हैं कि-

“आज हमारे साथ है ललित यादव. हाथ नहीं छोड़ना, साथ नहीं छोड़ना, आपने मुझे मेरा रोल बताया. हम मैच को आखिरी तक ले जाना चाहते थे. यही हमारा प्लान था. हम जानते थे कि यदि हम एक साथ खेलते हैं, तो हम जीत सकते हैं.”

मुम्बई इंडियंस पूरी तरह से बेफिक्र हो गई थी, क्योंकि उसने दिल्ली कैपिटल्स के 5 विकेट बहुत जल्दी गिरा दिए थे. लेकिन अक्षर पटेल और ललित यादव की जोड़ी ने कल हुए मैच में कमाल कर दिया और दिल्ली को 20 ओवर से पहले ही जिता दिया.

अक्षर पटेल और ललित यादव ने 5 ओवर में जोड़े 75 रन

दिल्ली कैपिटल्स(DELHI CAPITALS) और मुम्बई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) के मैच की बात करें, तो एक समय दिल्ली के हाथ से यह मैच फिसलता हुआ नजर आ रहा था. लेकिन 5 विकेट गिरने के बावजूद अक्षर पटेल और ललित ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काबिलेतारीफ थी. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 5 ओवर में 75 रन जोड़कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी. ललित ने 38 गेंदों पर नाबाद 48 रन की पारी खेली तो वहीं अक्षर पटेल 17 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे.

यहाँ पर देखिए वीडियो:-

Tags: अक्षर पटेल, आईपीएल 2022, दिल्ली कैपिटल्स, ललित यादव,
Exit mobile version