सुरेश रैना की डेक्कन ग्लेटिएटर्स बनी टी10 लीग की विजेता, जानिए कैसा रहा फाइनल में भारतीय लेजेंड्स का प्रदर्शन

By Adeeba Siddiqui On December 6th, 2022
डेक्कन ग्लेटिएटर्स

फिल्हाल अबू धाबी टी10 लीग चल रहा है जो की दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. बीते दिन यानी 5 दिसंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया जो की डेक्कन ग्लेटिएटर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में टॉस में बाजी मारते हुए न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी डेक्कन ग्लेटिएटर्स की टीम ने 129 रनों का लक्ष्य न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के सामने रखा. इस लक्ष्य को चेज करने उतरी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम महज 91 रनों तक ही पहुंच सकी और डेक्कन ग्लेडिएटर्स को 37 रनों से जीत हाथ लगी.

डेक्कन ग्लेटिएटर्स की पारी का हाल

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले में डेक्कन ग्लेडिएटर्स को टॉस में हार मिली. न्यूयॉर्क की टीम ने टॉस में बाज़ी मारते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए डेक्कन ग्लेटिएटर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. डेक्कन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पारी की कुछ खास शुरुवात तो नहीं की. पारी की शुरुआत करने उतरे ओपनिंग बल्लेबाज सुरेश रैना महज 7 रनों पर अपना विकेट गवा बैठे और वहीं इसके बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज रसल भी महज 9 रनों पर ही आउट हो गए. इसके बाद डेक्कन  की कमान निकोलस पूरन ने संभाली.

निकोलस ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से 23 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन जड़े जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला. इनके साथ अच्छी साझेदारी निभाते हुए बल्लेबाज डेविड वीजे ने भी धाकड़ बल्लेबाजी करी और उन्होंने महज 18 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन जड़े, इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के देखने मिले. डेक्कन ग्लेटिएटर्स की बल्लेबाजी के दौरान न्यूयॉर्क की ओर से गेंदबाजी करते हुए अकील हुसैन ने 2 ओवर डाले और महज 16 रन लुटाते हुए 2 विकेट चटकाए. इनके अलावा गेंदबाजी करते हुए पोलार्ड ने 1 और रियाज़ ने 1 विकेट अपने नाम किए.

न्यूयार्क स्ट्राइकर्स बना सकी सिर्फ 91 रन

टॉस में जीत हासिल करते हुए न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लेटिएटर्स ने 129 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य को चेज करते हुए न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स का शुरुवाती प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद वसीम और इयोन मोर्गन डकआऊट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे आजम खान महज 16 रन जड़ सके.

बल्लेबाज जॉर्डन ने 22 रन जड़े. और टीम दिए गए लक्ष्य को चेज करने में नाकाम रही और मुंह 91 रन ही बना सकी. न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की पारी के दौरान डेक्कन ग्लेटिएटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए जहीर खान ने 1 विकेट चटके. मोहम्मद हुसैन ने 2 और जोशुआ लिटिल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए.

Tags: अबू धाबी टी10 लीग, डेक्कन ग्लेडिएटर्स, न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स,