IND vs NZ: मैन ऑफ द मैच डेरिल मिचेल ने कप्तान के बजाय इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय, बताया कौन है असली मास्टरमांइड

By Adeeba Siddiqui On January 28th, 2023
डेरिल मिचेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. पहला मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने जीत हासिल करी. वहीं जीत में सबसे बड़ा योगदान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल का रहा. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए रनों की बरसात की और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. खिताब अपने नाम करने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में बड़ा बयान दिया.

डेरिल मिचेल का बड़ा बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए डेरिल मिशेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. मैन ऑफ द मैच खिताब हासिल करने के बाद डेरिल मिचेल ने बयान देते हुए कहा,

“मैच में इस तरह अपना योगदान देना काफी अच्छा रहा. मेरे योगदान ने मैच जीतने में मदद दी. मुझे लगा की हमने आखिर में किस तरह की गेंदबाजी की वो काफी अच्छी रही. टी20 सीरीज में लय हासिल करना अच्छा है. जो लोग पहले बल्लेबाजी करने गए उन्होंने बताया की स्पिन गेंदबाजी का सामना करना थोड़ा मुश्किल भरा रहा.

मेरा काम था की मैं समझदारी के साथ खेली और कॉन्वे के आउट होने के बाद जिम्मेदारी खूब पर लूं. मेरे लिए यह वास्तव में मौजूद और वास्तव में स्पष्ट है, जितना संभव हो उतना सरल रखना और मेरे कौशल पर भरोसा करना, हर बार टी 20 क्रिकेट में ऐसा नहीं होता है, लेकिन यह हमेशा अच्छा होता है जब आप बीच में कुछ आउट करते हैं.”

IND vs NZ: डेरिल मिचेल का प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 21 रनों से जीत हासिल कर ली. न्यूजीलैंड की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान बल्लेबाज डेरिल मिचेल का रहा. डेरिल मिचेल ने आज के इस मैच में 30 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के देखने मिले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.67 का रहा. अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल हुआ.

Tags: IND vs NZ, डेरिल मिचेल,