भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक ही दिन में खेले जायेंगे 2 टी20 मुकाबले, फैंस की हालत खराब, देखें कौन सा मैच

By Adeeba Siddiqui On January 26th, 2023
भारत और न्यूजीलैंड (शुभमन गिल)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल में वनडे सीरीज का अंत हुआ है जिसमें भारत ने जबरदस्त जीत अपने नाम की है. वहीं अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 27 जनवरी को होगा. ये मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान सीरीज में हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी.

वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की कप्तानी की बात करें तो वो मिशेल सेंटनर को सौंपी गई है. भारत हाल में वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को मात देकर अब टी20 सीरीज में भिड़ने उतरेगी. अब ऐसे में इस सीरीज को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह बना हुआ है. वहीं देखना दिलचस्प होगा की आखिर किसकी होगी जीत.

एक ही दिन में खेले जाएंगे 2 टी20 मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जहां एक ओर मेंस क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 27 जनवरी को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. वहीं दूसरी ओर महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा जो की भारत और न्यूजीलैंड महिला अंडर 19 टीम के बीच होगा. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में एक और सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा जो की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की अंडर 19 महिला टीम के बीच खेला जाएगा.

भारतीय टीम का पलड़ा भारी

महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला अंडर 19 टीम को भलेही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सुपर सिक्स राउंड की शुरुवात में 87 रनों पर पवेलियन लौटाया था. इस है के बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में जोरदार वापिस करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से करारी हार थमाई थी. इसी के साथ भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.

भारतीय टीम की उपकप्तान श्वेता सहरावत ने इस मैच में अपने बल्ले का दमदार अंदाज दिखाते हुए धाकड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 5 पारियों में 231 रन जड़े और इसी के साथ वो सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. इसी के साथ बात करें स्पिनर गेंदबाजों की तो मन्नत कश्यप और पाश्र्वी चोपड़ा सबसे अहम योगदान देती दिखी.

इस वक्त होने दोनो मैच

भारत अंडर 19 और न्यूजीलैंड अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम के बीच का टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला सेनवेस पार्क और पोटचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा. इसी के साथ कल यानी 27 जनवरी को होने वाला भारत और न्यूजीलैंड मेंस टीम के बीच टी20 मैच शाम 7 बजे खेला जाएगा. मैच रांची में जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Tags: जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम, भारत और न्यूजीलैंड, महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप,