3 तेज गेंदबाज जो जेम्स एंडरसन से पहले ही 600 टेस्ट विकेट लेने का रखते थे दम, किस्मत ने दिया धोखा

By Sameeksha dixit On August 27th, 2022
3 तेज गेंदबाज जो जेम्स एंडरसन से पहले ही 600 टेस्ट विकेट लेने का रखते थे दम, किस्मत ने दिया धोखा

टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अपने 600वें विकेट के रूप में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) को आउट करके जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने क्रिकेट में इतिहास रच डाला हैं. हालांकि, जेम्स एंडरसन से पहले टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले मात्र तीन ही गेंदबाज हुए हैं, जो कि स्पिनर थे.

यह बड़ी उपलब्धि हासिल करके, जेम्स एंडरसन ने फैंस के दिलो को जीत लिया हैं. आपको बता दें, मौजूदा समय में टीम इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड एक और शानदार टेस्ट गेंदबाज को लेकर आगे बढ़ रही है. जो कि 500 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. आईए आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं..

एलन डॉनल्ड

अपने करियर के दौरान धाकड़ गेंदबाज के रूप में लोकप्रिय एलन डॉनल्ड साल 1992 से लेकर साल 2002 तक टेस्ट क्रिकेट खेल कर 330 विकेट हासिल कर चुके हैं. चोटों से जूझने के बाद भी वर्ष 2001 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. लेकिन वे अपनी यह आखिरी टेस्ट सीरीज हार गए थे. हालांकि उनका करियर सही तरीके से चलता तो वे 600 टेस्ट विकेट एंडरसन से पहले हासिल कर चूके होते.

डेल स्टेन

इस सूची में अगला नाम हैं डेल स्टेन का 15 साल के करियर में कई बार वे चोटिल हुए. दक्षिण-अफ्रीका के इस गेंदबाज खिलाड़ी ने दुनिया भर में अपनी तेज गेंदबाजी से लोगो का दिल जीत लिया हैं. जेम्स एंडरसन के साथ ही खेलने वाले इस खिलाड़ी ने रफ्तार के saath-साथ जबरदस्त लाइन और लेंथ से विकेट झटके हैं. डेल स्टेन अपने करियर के दौरान कई बार चोटिल भी हुए, जिसके कारण वे कुल 439 टेस्ट विकेट ही हासिल कर सके, हालांकि वे चोटिल नहीं होते और लगातार खेलते तो एंडरसन से पहले 600 टेस्ट विकेट हासिल कर चूके होते.

कर्टली एम्ब्रोस

इस सूची में तीसरा नाम हैं कर्टली एम्ब्रोस वर्ष 1988 से लेकर 2000 तक टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए इस खिलाड़ी को कई चोटों का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी वे 405 विकेट लेने में सफल रहे. एंब्रोस ने तक़रीबन 25 साल की उम्र में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, और साल 1995 के बाद से उन्हें चोटों ने घेर लिया. जिसकी वज़ह से वे ज्यादा समय तक टीम से बाहर ही रहे. हालांकि उनका कैरियर एक ही पटरी पर चलता तो वह एंडरसन से पहले 600 विकेट हासिल कर चूके होते.

READ MOFRE: ICC ODI RANKING: जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करने के बाद रैकिंग में मजबूत हुई भारतीय टीम स्थिति, जानें पाकिस्तान का हाल

Tags: कर्टली एम्ब्रोस, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन,