CWG 2022: इस Women’s Cricket Medalist ने फोटो शेयर कर कही यह बात, कहा- ‘धोनी और विराट एलीट कंपनी…’

By Satyodaya On August 18th, 2022
CWG 2022: इस Women's Cricket Medalist ने फोटो शेयर कर कही यह बात, कहा- 'धोनी और विराट एलीट कंपनी...'

बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) खेला जा रहा था जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी हिस्सा लिया था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने T20 क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें जीत तो नहीं मिल पाई। ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 9 रनों से करारी हार का सामना करा दिया। जिसके बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हाथों से गोल्ड मेडल निकल गया हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर संतोष किया।

भारत की लड़कियों ने पहली बार जमकर मेहनत करके काम वेल्थ गेम्स में पहला पदक लाकर सभी का दिल जीत लिया था। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन एक और ऐसी महिला खिलाड़ी थी जिसने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

इस महिला खिलाड़ी ने खेली थी शानदार पारी

दरअसल हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया ही साथ में t20 मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स ने भी शानदार पारी खेली थी। जेमिमा रोड्रिग्स ने बारबाडोस के खिलाफ 46 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली। बारबाडोस के खिलाफ भारतीय टीम ने 100 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।

वहीं आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 33 गेंदों में 33 रन बनाए थे। हालांकि भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इन दिनों जिमिमा रोड्रिग्स काफी चर्चा में बने हुए हैं । उन्होंने अभी हाल ही में अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह क्रीज पर स्पिट करती हुई नजर आ रही हैं।

विराट और माही के पोजीशन में आई नजर

दरअसल इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट की पोजीशन में जेमिमा रोड्रिग्स नजर आ रही है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “लगता है कि मैं अब एलिट कंपनी का हिस्सा हूं”‌। इन्होंने इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले साल वो नॉर्दन सुपर चार्जर्स की तरफ से खेलती नजर आई थी। वहीं उन्होंने कहा था कि कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्हें आत्मविश्वास के साथ खेलने की मदद मिली थी।

इसे भी पढ़ें-Cricket जगत के इन 5 खिलाड़ियों ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर लगाए आरोप, 2 इंडियन क्रिकेटर भी शामिल

Tags: महिला क्रिकेट मेडलिस्ट, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर,