IPL 2022, CSK vs MI: प्लेऑफ़ की रेस में बने रहे के लिए चेन्नई सुपर किंग्स करेगी प्लेइंग इलेवन में बदलाव, दिग्गज होगा टीम से बाहर

By Akash Ranjan On May 12th, 2022
IPL 2022, CSK vs MI: प्लेऑफ़ की रेस में बने रहे के लिए चेन्नई सुपर किंग्स करेगी प्लेइंग इलेवन में बदलाव, दिग्गज होगा टीम से बाहर

आईपीएल 2022 (IPL) के 15वें सीजन के 59वें मुकाबले में 12 मई को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में ये दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के ख़िलाफ़ भिड़ती नजर आएगी। इससे पहले जब मैदान पर ये दोनों टीमें आमने सामने थी तब चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से मात दी थी।

चेन्नई की नज़रे प्ले ऑफ़ की ओर

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को हराकर पॉइटंस टेबल को बनाया मजेदार

ipl-2022-mi-vs-csk points table

 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और उसकी कड़ी प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियन्स (MI) दोनों के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह बीता और दोनों ही टीमें इसे शायद कभी याद नहीं करना चाहेंगी। दोनों टीमें शुरुआत से ही फीकी नजर आईं और अब जब लीग स्टेज अपने अंतिम पड़ाव पर है, तो भी दोनों टीमें अंकतालिका में सबसे निचले दो पायदान पर हैं।

लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि अब सीजन के बाकी बचे अपने मैच में जब वह मैदान पर उतरेंगी तो उनमें जीतने का जुनून कम होगा। ग़ौर करने वाली बात है कि चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ़ की रेस से अभी भी पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है। अगर चेन्नई अपने पिछली मैच की तरह बड़े बड़े अंतर से मैच जीत दर्ज़ करती है तो अभी भी चेन्नई की उम्मीद बाकी है।

फॉर्म में लौटे चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़

अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से मात देकर इस सीजन की सबसे बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर्स ने कमाल की पारी खेली थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई थी। इस सीजन की शुरुआत में अपने फॉर्म से जूझ रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार वापसी की है।

वहीं, महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनने बाद टीम में ड्वेन कॉन्वे के आने से चेन्नई को और अधिक फ़ायदा हुआ है। कॉन्वे पिछले तीन मुकाबले में लगातार तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। ऐसे में, चेन्नई सुपर किंग्स रोहित शर्मा की मुंबईं इंडियंस के सामने इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेगी।

ये रही चेन्नई सुपरकिंग्स की पॉसिबल प्लेइंग-XI

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा/ ड्वेन ब्रावो, डे्वन प्रीटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना

Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई इंडियस,