IPL 2022, CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स कल होंगे आमने-सामने, जानिए कौन सी टीम है सबसे ज्यादा मजबूत

By SM Staff On March 31st, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स कल होंगे आमने-सामने, जानिए कौन सी टीम है मजबूत

आईपीएल 2022 में अपना पहला-पहला मैच खेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कहानी अभी तक बराबर है. दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार मिली है. गुरुवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) डिफेंडिंग चैंपियन है, तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LUCKNOW SUPERGIANT) पहली बार इस सीजन का हिस्सा हुई है. आईपीएल के इस सीजन का 7वां मुकाबला दोनों के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स को करनी होगी वापसी

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स कल होंगे आमने-सामने, जानिए कौन सी टीम है मजबूत

CSK vs LSG IPL 2022 MS DHONI KL RAHUL RAVINDRA JADEJA

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मौजूद सीजन में रविन्द्र जडेजा की कप्तानी में खेल रही है. चेन्नई ने अपने पहले मैच में जो गलतियां की हैं वो अब उसे दोहराने का प्रयास नहीं करेगी. ओपनिंग बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए चेन्नई को अच्छी शुरुआत देनी होगी. मध्यक्रम को भी अपना किरदार बखूबी निभाना होगा. हालांकि पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने बहुत शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. लेकिन अकेले धोनी के खेलने से टीम नहीं जीत सकती है. टीम को मिलकर योगदान करना होगा. अपनी गेंदबाजी को और बेहतर बनाना होगा.

हालांकि गेंदबाजों ने पिछले मैच में काफी बेहतर प्रदर्शन किया. मगर इस सीजन में एक से एक टीमें है जो 200 बनाने की क्षमता रखती हैं. पिछले कुछ मुकाबले इस तरीके के हुए हैं जहाँ स्कोर 200 बनाया गया है. चेन्नई सुपर किंग्स को हर मैच पर बारीकी से नजर रखनी होगी.अपनी टीम को संतुलित बनाना होगा. हालाँकि अब टीम में मोईन अली (MOEEN ALI) की वापसी हो गई है जो चेन्नई सुपर किंग्स को बैलेंस देने का काम करेगा.

लखनऊ सुपर जायंट्स को ओपनिंग में देनी होगी अच्छी शरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स कल होंगे आमने-सामने, जानिए कौन सी टीम है मजबूत

CSK vs LSG IPL 2022 MS DHONI KL RAHUL RAVINDRA JADEJA

पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओपनिंग केएल राहुल (KL RAHUL) और क्विंटन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) ने की थी जोकि बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई. लखनऊ को अपनी ओपनिंग पर विशेष ध्यान देना होगा. क्योंकि टी20 मैचों में अगर शुरुआत अच्छी न मिले तो अंत अच्छा होना बहुत मुश्किल होता है.

हालांकि मध्यक्रम में दीपक हुडा और आयुष बडोनी ने अर्धशतक लगाया था जिसके चलते लखनऊ ने अच्छा स्कोर किया था. लेकिन राहुल की ख़राब कप्तानी और गेंदबाजों की गलत गेंदबाजी के चलते लखनऊ को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Tags: केएल राहुल, चेन्नई सुपर किंंग्स, महेंद्र सिंह धोनी, लखनऊ सुपरजायंट्स,