IPL 2022, CSK vs DC: ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डू प्लेसिस जोस बटलर को दे रहे है कड़ी चुनौती, रोमांचक होती जा रही है जंग

By Twinkle Chaturvedi On May 9th, 2022
T20 World Cup 2022 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके ये 2 खिलाड़ी करेंगे वापसी

आईपीएल 2022 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के बीच 8 मई 2022 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में 7ः30 बजे से खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का विशाल लक्ष्य दिल्ली को दिया।  दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 117 रन बना पाई और चेन्नई से 91 रनों से हार गयी। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस रोमांचक हो गई हैं.

ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए है फाफ डू प्लेसिस

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 73 रनों की नाबाद पारी से फैफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए है। फैफ ने 12 पारियों में कुल 389 रन बनाए है। राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) के खिलाड़ी जोस बटलर इस लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार है। जोस बटलर (JOS BUTTLER) का सर्वाधिक स्कोर 116 इसे उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 65 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से बनाया है।

आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंटस (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) शामिल है। राहुल ने 10 मैचों में 56.37 के एवरेज़ के साथ 451 रन बनाए है जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। केएल राहुल ने अपना सर्वाधिक स्कोर 103 मुंबई इंड़ियंस के खिलाफ 60 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से बनाया है।

रोमांचक होती जा रही है खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप के लिए जंग

IPL 2022: DC vs LSG: Top Performer: Quinton de Kock - Rediff.com

ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर पंजाब किंग्स के शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) है, उन्होंने 10 मैचों में 46.12 के एवरेज़ के साथ 369 रन बनाए है जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। पांचवें पायदान पर डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) है, उन्होंने 10 पारियों में कुल 356 रन बनाए है जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। क्विंटन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) ऑरेंज कैप की लिस्ट में  छठवें पायदान पर आ गए है उन्होंने 11 पारियों में 344 रन बनाए है।

हार्दिक पांडया सातवें पायदान पर  है, हार्दिक पांडया ने 11 मैचों में कुल 333 रन बनाए है। आठवें पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा शामिल है, अभिषेक ने 36.00 के एवरेज के साथ 9 मैचों में 331 रन बनाए है। 9वें पायदान पर श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) शामिल है, श्रेयस ने 10 मैचों में 36.00 के एवरेज के साथ 330 रन बनाए है। दसवें पायदान पर 328 रनों के साथ मुंबई इंड़ियंस के तिलक वर्मा है।

 

Tags: आईपीएल 2022, फाफ डू प्लेसिस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद,