IPL 2022: इरफान पठान ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो चेन्नई सुपर किंग्स में लेगा फाफ डू प्लेसिस की जगह

By SM Staff On March 21st, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) के चोट के कारण सीएसके (CSK) के लिए मुसीबत बने हुए हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के साथ खेलना है. ऐसे में फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS)  का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए न खेलना टीम की परेशानी को और बढ़ा रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ (RITURAJ GAIKWAD) हालांकि टीम के ओपनर के तौर पर मौजूद है, मगर अब उनका साथी खिलाड़ी कौन होगा इस पर असमंजस बना हुआ है. इरफ़ान पठान (IRFAN PATHAN) ने इसको लेकर विकल्प  सुझाया है.

कौन होगा चेन्नई सुपर किंग्स का फाफ डू प्लेसिस

चेन्नई सुपर किंग्स

स्टार स्पोर्ट्स (STAR SPORTS) से बातचीत के दौरान हुए इरफ़ान पठान (IRFAN PATHAN) ने स्वीकार किया कि डेवॉन कॉन्वे (DEVON CONWAY)  चेन्नई के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं, फ्रेचाइजी ने कॉन्वे को 1 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके अलावा दूसरे विकल्प के तौर पर रॉबिन उथप्पा (ROBIN UTHAPPA) का नाम भी लिया जा रहा है. उथप्पा को सीएसके ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.  बातचीत के दौरान इरफान पठान ने कहा,

” सीएसके के पास दो विकल्प हैं, महाराष्ट्र में वानखेड़े और सीसीआई की पिचें काफी अच्छी हैं, एक विदेशी क्रिकेटर होने के नाते कॉन्वे इन पर सहज दिखेंगे. यदि आप कॉन्वे को मौका नहीं देते हैं तो रॉबिन उथप्पा के साथ जाएंगे. वह एक शानदार ओपनर रहे हैं. अगर कॉन्वे नहीं खेलते हैं और उथप्पा ओपन करते हैं तो आपको शुरू से ही महेश थीक्षाना (MAHESH THEEKSHANA) को मौका देना होगा. इसके अलावा आपको एडम मिल्ने (ADAM MILNE) जैसे गेंदबाज को भी प्लेइंग में शामिल करना होगा क्योंकि महाराष्ट्र की पिचों पर अतिरिक्त गति की जरूरत है.”

चेन्नई सुपर किंग्स यदि इस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है तो वो बेहतर प्रदर्शन कर फिर एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स का मजबूत पक्ष

चेन्नई सुपर किंग्स

चार बार की विजेता इस टीम में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है.ऑलराउंडर मोईन अली (MOEEN ALI), क्रिस जॉर्डन (CHRISH JORDEN)  इसके साथ ही रविंद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA), महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) और पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (RITURAJ GAIKWAD) को भी रिटेन किया गया है. इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरी टीमों की अपेक्षा अधिक मजबूत दिखाई पड़ रही है.

 

Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, डेवोन कॉनवे, फाफ डू प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा,