भारतीय टीम के 3 दिग्गज खिलाडियों की जोड़ी जो अच्छे दोस्त के बाद बने एक-दूसरे के जानी दुश्मन, चौकाने वाले नाम शामिल

By Satyodaya Media On April 15th, 2023
टीम इंडिया को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए मिला युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साबित होगा ट्रम्प कार्ड

भारतीय टीम में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट के मैदान पर विपक्ष को अपने बल्ले और गेंदों से धोते हैं। क्रिकेट की लड़ाई में ये स्टार क्रिकेटर मैदान पर एक-दूसरे के दुश्मन हो सकते हैं लेकिन मैदान के बाहर इनका रिस्ता मधुर होता है। हालांकि भारतीय टीम में कुछ ऐसे स्टार क्रिकेटर्स भी हैं जो कभी बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन फिर विवाद के चलते उनका रिश्ता टूट गया। आज वे एक दूसरे के दुश्मन बन बैठे हैं।

आज हम बात करेंगे उन दिग्गज खिलाड़ियों की जो पहले तो बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन फिर किसी मनमुटाव के कारणवश उनके बीच दूरियां आ गयी। आइए एक नजर डालते हैं, ऐसे ही 3 क्रिकेटर्स की जोड़ी पर जिनके बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिलती थी, लेकिन फिर एक विवाद की वजह से उनके बीच कड़वाहट पैदा हो गई।

3 दोस्त बन चुके हैं अब एक-दूसरे के दुश्मन!

युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी –

 

सूची में सबसे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम आता है। इन Cricketers की दोस्ती अक्सर ही चर्चा का विषय रहती थी। बता दें साल 2007 में टीम इंडिया में धोनी की एंट्री के बाद उनकी मुलाकात युवराज सिंह से हुई। कई बार इस जोड़ी ने मध्यक्रम में साथ खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई है।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2011 जब धोनी और युवराज (युवी) ने साथ खेलते हुए टीम इंडिया की झोली में जीत डाली तो इनकी दोस्ती ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि इन दोनों की दोस्ती को नजर लग गयी और यह ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। दरअसल साल 2015 के वर्ल्ड कप में इनके बीच रिश्ते खराब होने लगे।

तब धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे और युवराज सिंह टीम के बाहर नजर आ रहे थे। धीरे-धीरे इनके रिश्ते की कड़वाहट सामने आने लगी। फिर एक ऐसा वक्त आया जब युवी ने धोनी के खिलाफ बोलते हुए यह कह दिया कि उन्होंने टीम में मुझे (युवी) वापस आने को भी नहीं कहा। इस बात को लेकर युवी पिता ने भी धोनी की आलोचना की थी।

गौतम गंभीर और विराट कोहली –

 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर (star cricketers) गौतम गंभीर और मौजूदा समय में भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली मौजूद है। साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ जब विराट कोहली (107) ने अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा तब उस मैच में गौतम गंभीर भी मौजूद थे और उन्होंने भी नाबाद 150 रन की शानदार पारी खेली थी।

इस मैच में गौतम गंभीर को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया था जिससे विराट नाखुश थे, और बाद में गंभीर ने मैदान पर ही सबके सामने ट्रॉफी अपने जूनियर विराट कोहली को थमा दिया था।बता दें गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बहुत अच्छी दोस्ती नहीं कहा जा सकता है। हालांकि दोनों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान जरुर था।

लेकिन, IPL 2013 के एक मैच के बाद ये सम्मान भी खत्म हो गया जब हजारों लोगों के सामने ये दोनों खिलाड़ी आपस में भीड़ गए। विराट कोहली उस मैच में आउट होने के बाद अपना आप खो बैठे और गलियां देने लगे ,जिसका गंभीर ने विरोध किया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गयी थी। इस घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रहे। अब भी समय-समय पर दोनों की ओर से कई बार दुश्मनी जैसी चीजें देखने को मिल ही जाती हैं।

दिनेश कार्तिक और मुरली विजय –

 

आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको चकित करने वाले भारतीय टीम के दिनेश कार्तिक और मुरली विजय ने एक साथ क्रिकेट जगत में कदम रखा था। आईपीएल में कई बार इन्हें एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए देखा गया था। शुरुआत में इनकी दोस्ती बहुत अच्छी थी लेकिन फिर एक ऐसा समय आया जब क्रिकेट के मैदान की बजाए इनकी दोस्ती व्यक्तिगत कारणों से दुश्मनी में बदल गई। दरअसल, दिनेश कार्तिक ने मुरली विजय को अपनी पत्नी निकिता से मिलवाया था।

जिसके बाद मुरली विजय और दिनेश कार्तिक की पत्नी के बीच के अफेयर ने जमकर सुर्खियां बटोरी। इस बात की खबर कुछ समय के बाद दिनेश कार्तिक को भी लग गयी थी। जिसके बाद ही दिनेश कार्तिक ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और मुरली विजय से अपनी दोस्ती खत्म कर ली। बाद में निकिता और मुरली विजय ने एक-दूसरे से शादी कर ली। आज के समय में ये दोनों खिलाड़ी क्रिकेट में एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं और यह एक दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते हैं।

Tags: गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, भारतीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली,