Cricket जगत एक बार फिर हुआ शर्मसार, 3 महिला खिलाड़ियों ने कोच पर लगाया यौन शोषण का लगाया बड़ा आरोप

By Sameeksha dixit On August 8th, 2023
Cricket

Cricket: महिला पहलवानो के आरोप के बाद अब क्रिकेट जगत से महिला खिलाड़ियों ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है की किस तरह से उनके याद गलत हरकत हुई है. क्रिकेट जगत के लिए ये काला दिन साबित हो रहा है. बता दें की, ये मामला इंग्लैंड का है, जहां महिला क्रिकेटर्स ने डेविड टेलर नाम के कोच पर ये संगीन आरोप लगाया है. जबसे ये खबर सामने आई है तबसे क्रिकेट (Cricket) जगत में हंगामा हुआ है. आइए आपको बताते हैं की महिलाएं किन मुसीबतों से गुज़र रही हैं.

Cricket जगत का ये है सबसे काला दिन, महिलाओं की सुरक्षा पर मंडरा रहा बड़ा खतरा

मिली जानकारी के मुताबिक, अब महिलाएं कही भी सुरक्षित नहीं है. चाहे देश हो या विदेश. हर जगह हडकंप मचा हुआ है. कुछ ना कुछ आए दिन हुआ करता है. महिलाए इस घटना से बेहद ही परेशान नज़र आ रही हैं.

बता दें की, आरोपी कोच टेलर पर आठ साल के दौरान तीन कथित पीड़ितों पर छह यौन हमलों का मुकदमा चल रहा है. ये मुकदमा ट्रूरो क्राउन कोर्ट में दूसरी बार चल रहा है. कहा जाता है की, कोच डेविड टेलर स्थानीय और काउंटी महिला क्रिकेट (Cricket) टीमों दोनों के लिए कोच रह चुके हैं. क्रिकेट जगत की इस घटना से फैंस के पैरों तले ज़मीन खिसक गई है.

इस तरह से इधर-उधर महिलाओं को छूता था ये कोच

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, टेलर कोच महिला खिलाड़ियों को गलत तरीके से टच करता था. एक महिला खिलाड़ी ने बताया है की किस तरह से कोच उसकी गर्दन को जबरदस्ती चूमने लगा और उसके प्राइवेट पार्ट को भी टच किया.

जबसे ये खबर बाहर आई है तबसे इंग्लैंड के इस कोच को जेल भेजने की मांग उठ रही है. बता दें की, काफी वक्त तक चुप रहने के बाद इन खिलाड़ियों ने एकजुट होने का फैसला किया और कोच की असलियत सबको बताई.

 

ये भी पढ़ें: IND vs WI के मुकाबले में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, रोहित-यशस्वी के आगे पूरी टीम ने किया सरेंडर

Tags: डेविड टेलर, महिला क्रिकेट टीम,