Cricket Records: इन 5 खिलाड़ियों ने हासिल किए अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स, आज तक नहीं कर सका कोई बराबरी

By Satyodaya On September 25th, 2022
Cricket Records: इन खिलाड़ियों ने हासिल किए अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स, आज तक नहीं कर सका कोई बराबरी

Cricket Records: जितने भी क्रिकेटर होते हैं उनकी दुनिया केवल रिकॉर्ड के इधर उधर ही घूमती रहती है। क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनते हैं और कुछ रिकॉर्ड टूटते हैं । लेकिन क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड भी होते हैं,जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं। इन रिकॉर्ड को सालों से कोई भी नहीं तोड़ पाया है, लेकिन कुछ ऐसे फैक्ट है, जिसे आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा। आइए इनके बारे में जानते हैं

क्रिस गेल

क्रिस गेल (Chris Gayle)

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल अपनी बल्लेबाजी के लिए चर्चित है, लेकिन बहुत कम लोगों को यह बात पता होगी कि वह केवल वो एक बल्लेबाज हैं जो टेस्ट मैच के पहले गेंद पर छक्का लगा पाए। गेल ने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ एक उपलब्धि को प्राप्त किया।

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)

भारतीय टीम के विगत बल्लेबाज सुनील गावस्कर टेस्ट मैच की पहली बॉल पर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। सुनील गावस्कर तीन बार टेस्ट मैच की पहली बॉल पर आउट हुए इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ा है।

सौरव गांगुली

 सौरव गांगुली (Sourav Ganguly)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी एक रिकॉर्ड में लिया जाता है। क्रिकेट इतिहास में सौरव गांगुली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वनडे में लगातार चार बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीत पाए हैं। उन्होंने 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 4 मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया।

शाहिद अफरीदी

 शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने 35 गेंदों में 11 छक्के और 6 चौके लगाए। 1996 में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड उन्होंने हासिल किया, लेकिन क्या आप जानते हैं इस मैच में शाहिद अफरीदी ने सचिन तेंदुलकर के बल्ले का प्रयोग किया था। असल में, अफरीदी के पास उस समय उचित बैट नहीं था, जिसकी वजह से वकार यूनुस ने उनको सचिन का बैट खेलने के लिए दिया था।

जिम लेकर

 जिम लेकर (Jim Laker)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जिम लेकर एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लेने का कारनामा दिखा चुके हैं। इस रिकॉर्ड को कोई भी आज तक नहीं तोड़ पाया। यह टेस्ट मैच में क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जिसको लेकर एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 विकेट झटके और दूसरी पारी में 10 विकेट।

इसे भी पढ़ें-Ashish Nehra ने मात्र 15 मिनट में बनाया था शादी का प्लान, इस तरह पूरी हुई थी लव स्टोरी

Tags: क्रिस गेल, जिम लेकर, शाहिद अफरीदी, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली,