क्रिकेट के इतिहास के वो 4 विस्फोटक खिलाड़ी, जो अपने पूरे करियर में कभी नहीं हुए जीरो पर आऊट

By Aditya tiwari On August 31st, 2022
क्रिकेट के इतिहास के वो विस्फोटक खिलाड़ी, जो अपने पूरे करियर में कभी नहीं हुए जीरो पर आऊट

क्रिकेट जगत में हर रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. खिलाड़ी हर दिन नए रिकॉर्ड को अपने नाम करते हुए दिखते हैं. आजकल के टी-20 जैसे क्रिकेट के दौर में रिकॉर्ड्स की तो बारिश हर मैच में देखने को मिल जाती है . लेकिन कुछ रिकॉर्ड बेहद ही खास होते हैं. वैसे तो तमाम रिकॉर्ड्स से क्रिकेट का पन्ना भरा हुआ है लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे है जिनको बनाना हर खिलाड़ी के बस की बात नही है. उनमें से एक रिकॉर्ड है अपने पूरे करियर में एक भी बार जीरो पर ना आउट होने का रिकॉर्ड.

आज हम अपने इस लेख में क्रिकेट जगत के  उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो कभी भी अपने पूरे करियर में जीरो पर आउट नहीं हुए है.

1. पीटर कर्स्टन

इस लिस्ट में एक नंबर पर स्थान पाया है साउथ अफ्रीका के  खिलाड़ी पीटर कर्स्टन (PETER KRISTEN)ने जी हाँ पीटर अपने तीन साल के क्रिकेट  करियर में कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए है . पीटर का नाम साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाजों में जाना जाता है.

वहीं अगर उनके अब तक के क्रिकेट प्रदर्शन पर नज़र डाले तो  पीटर  ने 1991 से 1994 के बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए 40 मैच की 40 पारियों में 1293 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने नौ अर्धशतक जड़े और उनका उच्चतम स्कोर 97 रन रहा. वही टीम के लिए 12 टेस्ट में उन्होंने एक शतक के साथ 626 रन भी बनाये है.

2. यशपाल शर्मा

 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते है भारतीय  क्रिकेट  टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा (YASHPAL SHARMA). यशपाल ने  1978 से 1985 तक भारतीय टीम के लिए मैच  खेले है  इस दौरान यशपाल शर्मा ने 42 मैच की 40 पारियों में 883 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन रहा। यशपाल ने अपने करियर में कुल चार अर्धशतक भी  लगाए है यशपाल भी अपने पूरे क्रिकेट करियर में कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए  जिसके चलते वह लिस्ट में होने के प्रबल दावेदार है.

3.केप्लर वैसल्स

अपने पूरे करियर में कभी भी जीरो पर आउट नहीं होने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर है दो देशों के लिए क्रिकेट खेलने वाले चुनिंदा खिलाडियों में से एक है केप्लर वैसल्स (KEPLER VESSELS). केप्लर ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों के लिए क्रिकेट मैच  खेला है.

वैसल्स अपनी 10 साल  से ज्यादा के क्रिकेट करियर में 100 से भी ज्यादा वनडे मैच खेल चुके है. उनके खाते में 3367 रन है जिसमें एक शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. वैसल्स अपने पूरे करियर में कभी भी जीरो पर आउट नहीं हुए. इसके साथ ही वे 7 बार नॉटआउट भी रहे हैं.

4. जैक्स रूडोल्फ

लिस्ट में 4 नंबर पर है साउथ अफ्रीका के खिलाडी जैक्स रूडोल्फ(JACQUES RUDOLPH) . जैक्स दक्षिण अफ्रीका के एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ थे जो स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते थे. उन्होंने अपने करियर में 45 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 35 से ज्यादा की औसत से 1174 रन बनाये है. वह अपने वनडे करियर में 6 बार नाबाद भी रहे हैं. वनडे में जैक्स का सर्वोच्च स्कोर 81 रन है और इस दौरान वो 6 बार नॉट आउट और कभी भी डक आउट नहीं हुए.

Tags: केप्लर वैसल्स, जैक्स रूडोल्फ, पीटर कर्स्टन, यशपाल शर्मा,