“इसे कहते हैं वर्चस्व”- भारतीय महिला टीम के जीत के बाद सजदे में झुके दिग्गज, खास अंदाज में दी एशिया कप जीत की बधाई

By Twinkle Chaturvedi On October 15th, 2022
"इसे कहते हैं वर्चस्व"- भारतीय महिला टीम के जीत के बाद सजदे में झुके दिग्गज, खास अंदाज में दी एशिया कप जीत की बधाई

वूमेंस एशिया कप (WOMENS ASIA CUP) 2022 का फाइनल मुकाबला आज 15 अक्टूबर तो भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) और श्रीलंका महिला टीम (SRILANKA WOMEN TEAM) के बीच सिलहट क्रिकेट स्टेडियम बांग्लादेश में खेला जा रहा था। भारतीय महिला टीम ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सातवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया है।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था  भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को मात्र 65 रनों पर ही रोक दिया। 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHAHA) ने 51 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को विजयी बना दिया। एशिया कप जीत के बाद क्रिकेट जगत से जुड़े दिग्गज खिलाड़ी महिला खिलाड़ियों को सलाम ठोकते हुए नजर आ रहे हैं।

क्रिकेट दिग्गज ने लगाया बधाईयां का तांता

भारतीय महिला टीम (INDIAN WOMEN TEAM) ने आज इतिहास रच कर सबको अपने कदमों पर झुका दिया हैं। इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन आस्ट्रेलिया से हारकर टीम का सपना टूटता हुआ नजर आया था। लेकिन भारतीय टीम ने हार नहीं मानी।

उन्होने उठ कर अपने आत्मविश्वास को और बढ़ाते हुए खेल के स्तर को पहले से ज्यादा अच्छा बनाने का काम किया। जिसका परिणाम हम आज देख रहे हैं। एशिया कप (ASIA CUP) में सातवीं बार जीत महिला क्रिकेट को और ऊंचा उठाने का काम करेगी।

एशिया कप जीत के बाद क्रिकेट से जुड़े बड़े दिग्गज सचिन तेंदुलकर (SACHIN TENDULKAR), वीरेंद्र सहवाग (VIRENDER SEHWAG), रॉबिन उथप्पा (ROBIN UTHHAPPA) और सुरेश रैना (SURESH RAINA) जैसे खिलाड़ी महिला टीम के तारीफों के पुल बांधते हुए बधाईयां देते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें दिग्गजों के रिएक्शन-

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वूमेंस एशिया कप 2022, सचिन तेंदुलकर, हरमनप्रीत कौर,