क्रिकेट जगत के ये 5 सबसे विवादित और अनोखे बैट, जिनके इस्तेमाल करने से मच गया था हंगामा

By Aditya tiwari On September 5th, 2022
क्रिकेट जगत के ये 5 सबसे विवादित और अनोखे बैट, जिनके इस्तेमाल करने से मच गया था हंगामा

क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जो अपने दर्शकों के लिए समय-समय पर बदलता रहा है.जहां दर्शक पहले बस टेस्ट मैचों को देखा करते थे वही कुछ समय बाद  वनडे और टी-20 जैसे फॉर्मेट भी दर्शकों को देखने  मिले. मैचों की लाल गेंद से सफेद गैद तक का सफ़र दर्शकों ने  देखा  है. लेकिन इस बदलते क्रिकेट में कभी भी हमने बैट को बदलते नही देखा हाँ यह बात और है की खेल में कुछ खिलाड़ी ऐसे जरूर थे जो अपने अलग-अलग तरह के बल्ले लेकर मैदान पर उतरे तो आइए आज हम आपको बताते है की वह 5 खिलाड़ी कौन थे जिनके अलग तरह के बैट ने खड़ा कर दिया था विवाद.

1. थॉमस व्हाइट का वो व्हाइट मॉन्सटर बैट 

थॉमस व्हाइट (THOMAS WHITE) जब अपना व्हाइट मॉन्सटर बैट (WHITE MONSTER BAT) लेकर पिच पर आये तो लोग हैरान रह गए. इस आकार का बैट लोगों ने  पहले कभी नही देखा था आपको बता दें की यह बल्ला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में आया था. इस बल्ले का इस्तेमाल क्रेस्टी और हेंबलटन टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में किया गया था.

क्रिस्टी टीम के बल्लेबाज थॉमस  का बल्ला  इतना चौड़ा था कि बल्लेबाज को आउट करना काफी मुश्किल था. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ हालाकि बाद में  इस बल्ले को देखते हुए  ही बल्ले के आकार को लेकर नियम बनाए गए कि बल्ला इस सीमित आकार से बड़ा नहीं होना चाहिए.

2. डेनिस लिली का एल्यूमीनियम बैट

अलग तरह के  बैट से खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है डेनिस लिली (DENIS LILY) और उनका  एल्यूमीनियम बैट.ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के महान तेज गेंदबाज डेनिस  भी मैदान पर अजीबो-गरीब बल्ले  के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में लिली मैदान पर एल्यूमीनियम का बल्ला लेकर उतरे थे. इससे कुछ दिन पहले भी वो वेस्टइंडीज के खिलाफ भी  इसी बल्ले को लेकर बल्लेबाजी करने आए थे जिससे गेंद खराब हो रही थी. ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान ने उनके इस बल्ले के इस्तेमाल का विरोध किया

3. रिकी पॉन्टिंग का ग्रेफाइट बैट

ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट में  विश्व विजेता बनाने वाले  पूर्व  कप्तान रिकी पोंटिंग (RICKY PONTING) साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसे बल्ले  के साथ बल्लेबाजी की थी. जिसमें बैट की निर्माता कंपनी कुकुबुरा ने बल्ले पर कार्बन ग्रेफाइट की परत लगाई थी. इस बल्ले का इस्तेमाल करते हुए पोंटिंग ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया था.

हालांकि बाद में जब पाकिस्तान के खिलाड़ियों की आपत्ति जताने पर एमसीसी ने बल्ले की जांच की तो उन्होंने पाया कि यह बल्ला क्रिकेट मैच में  बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाता है जिसके चलते  इस बैट को  बैन कर दिया गया था.

4. मैथ्यू हेडन का मोंगूज बैट

क्रिकेट जगत में अलग आकार  के  बैट की लिस्ट में मैथ्यू हेडेन का मोंगूज बैट ना हो ऐसा तो हो  नही सकता. साल 2010 के आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज मैथ्यू हेडेन (MATHEW HYDEN)  एक ऐसे बैट  के साथ बल्लेबाजी करने के  लिए उतरे थे जिसको देख कर दर्शक हैरान रहे गये .इस बल्ले का हैंडिल बैट के हिट करने वाले हिस्से से ज्यादा बड़ा था. उनके इस बल्ले को मोंगूज बैट के नाम से जाना जाता है. इस बैट की मदद से मैथ्यू ने 43 गेंदों पर 93 रन की शानदार पारी खेली उस समय में इस बल्ले का काफी उपयोग हुआ था.

5. क्रिस गेल का गोल्डन बैट

क्रिकेट जगत के सबसे आक्रमक और टी-20 के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल (CHRIS GAYLE) इस लिस्ट में 5 नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी20 लीग बीबीएल (BBL) में एक समय रंगीन बल्लों के उपयोग करने की मंजूरी थी.

इसी के चलते अपनी तूफानी पारियों के लिए  जाने जाए  वाले क्रिस गेल (CHRIS GAYLE) ने ऐसे ही एक कलर फुल बल्ले का इस्तेमाल किया था. गेल रंगीन बैट का इस्तेमाल करने वाले पहले खिलाड़ी थे. गेल गोल्डन कलर के बल्ले के साथ मैदान पर आए थे और विरोधियों के खूब छक्के छुड़ाए. बहुत से लोगों का मानना था इस बैट के अंदर मेटल है

 

Tags: एल्यूमीनियम बैट, क्रिकेट, क्रिस गेल, गोल्डन बैट, ग्रेफाइट बैट, डेनिस लिली, थॉमस व्हाइट, मैथ्यू हेडन, मोंगूज बैट, रिकी पोंटिग, व्हाइट मॉन्सटर बैट,