क्रिकेट जगत के इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों का हो चूका है भूतो से सामना, लिस्ट में 2 भारतीय कप्तान शामिल

By Aditya tiwari On June 18th, 2022
क्रिकेट जगत के इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों का हो चूका है भूतो से सामना, लिस्ट में 2 भारतीय कप्तान शामिल

क्रिकेट के गलियारों में आये दिन दर्शको को बहुत कुछ नया देखने को मिलता है कभी क्रिकेट मैदान में बनते टूटते रिकॉर्ड तो कभी मैदान के अंदर या बाहर खिलाड़ियों के बीच नोक झोक ऐसे बहुत से किस्सों से क्रिकेट का गलियारा भरा ही रहता है. लेकिन इस बीच क्या अपने कभी भी ये सुना है की खिलाड़ियों का सामना किसी भूत से हुआ हो.

सुनने में ये बात शायद अजीब लगे लेकिन ऐसा खिलाड़ियों के साथ कई बार हुआ जब उनका समना भूत से हुआ है. आज हम अपने इस लेख में उन 5 खिलाड़ियों का नाम आपके सामने रखेंगे जिन्होंने आत्मा जैसे शब्द को अपने जीवन में महसूस किया है

1.हैरिस सोहेल

हैरिस सोहेल

पकिस्तान क्रिकेट टीम के जाने माने खिलाड़ी हैरिस सोहेल (HARIS SOHAIL) का ऐसा ही एक डरावना किस्सा है जिसे शायद वो आज तक नही भूल पाए होंगे. दरअसल सोहेल  क्राइस्टचर्च  होटल के एक कमरे में सो रहे थे  तभी अचानक उनका बेड  हिलने लगा ऐसा सब होते देख सोहेल घबराए और टीम के मैनेजर नावीद चीवा के पास चले गये जहा उन्होंने नावीद चीवा को अपने साथ हुए इस डरावने किस्से के बारे में बताया. सोहेल को पूरा यकीन था की उनके कमरे में किसी आत्मा का साया है. इस हादसे से वह काफी दिन डिस्टर्ब रहे.

2.स्टुअर्ट ब्रॉड

स्टुअर्ट बोर्ड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आक्रमक गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड (STUART BROAD) का भी सामना भूतो से हो चूका. अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले स्टुअर्ट को भूत ने परेशान और डरा दिया था. बता दें की स्टुअर्ट लंदन की सबसे दरवानी कही जाने वाली जगह लैंघम होटल में रुके हुए थे तभी रात में जब वह 3 बजे उठे तो उन्हें कमरे में किसी के होने का एहसास हुआ.

उनके रूम के बाथरूम में भी पानी अपने आप बंद और चालू हो रहा था बताया जाता है की जिस होटल में स्टुअर्ट रुके थे वह 150 साल पुरानी ईमारत है लोगो का मानना है की इस ईमारत में आत्माओं का साया है.

3.शेन वाटसन

शेन वाटसन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम  के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी शेन वाटसन (SHANE WATSON) को वैसे तो आपने मैदान पर  खिलाड़ियों के साथ कई बार झगड़ा करते हुए देखा होगा. लेकिन तब क्या होगा जब उनके सामने एक आत्मा आगयी हो. क्या है पूरा मामला आइये जानते है दरअसल लुम्ली कैसल में लिली की कहानी बहुत फेमस थी कहा जाता है की 14वें सदी में  लिली को पादरियों ने कुएँ में फ़ेंक दिया था क्योंकि वो कैथोलिक नही बनना चाहती थी.

तब से लोगो का मानना है कि लिली की आत्मा रोज़ कुएँ से निकल कर कैसल में घूमती है. बता दें की वाटसन को यहाँ 46 नंबर का कमरा मिला. बताया जाता है की 46 नंबर के कमरे में ही लिली को परेशान किया जाता था. वाटसन बताते है की उस कमरे में उन्होंने लिली की आत्मा को भी देखा था जिसके बाद वह डर के कारण उस कमरे को छोड़ कर अपने साथी खिलाड़ी ब्रेट ली के कमरे में चले गये थे इस घटना से वाटसन बहुत दिन तक डरते रहे.

4.महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के अब तक के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI) विकेट के पीछे जब खड़े होते है तो विरोधी टीम के बल्लेबाजों को हमेशा ही स्टम्पिंग का डर लगा रहता है. विरोधी टीम के खिलाडियों को डर में रखने वाले धोनी का सामना तब डर से हुआ जब वह 2014 इंग्लैंड टूर पर थे.

बता दे की धोनी लंदन के लैंघम होटल में ठहरे हुए थे.और एक रात वह अपना आपा खो बैठे दरअसल धोनी ने  रूम में किसी आत्मा का होना महसूस किया था.जिसके बाद उन्होंने अपना रूम बदल दिया था. धोनी के बाद कई इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी इस होटल में कुछ ऐसा ही महसूस हुआ.

5.सौरव गांगुली

सौरव गांगुली

इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (SOURAV GANGULI) का सामना भी भूतो से हो चूका है. साल 2002 को वो पल तोह शायद सबको हे याद जहा पर इंग्लैंड टीम से जितने के बाद गांगुली ने अपनी टीशर्ट उतार कर हवा में घुमाई थी लेकिन इसी रात गांगुली के साथ कुछ और भी हुआ जिससे वो काफी डर गये थे.

दरअसल दादा इंग्लैंड के क्रिपि होटल में ठहरे हुए थे.आधी रात में पानी की आवाज़ सुन कर उठे लेकिन जैसे ही वह उठे तो पानी खुद बंद हो गया बता दे दादा  के साथ कुछ घंटो में तीन बार हुआ जिसके बाद गांगुली अपने कमरे को छोड़ कर रोबिन उथप्पा के साथ सो गये. गांगुली के लिए यह हादसा काफी डरावना था.

 

Tags: क्रिकेट, महेंद्र सिंह धोनी, शेन वाटसन, सौरव गांगुली, स्टुअर्ट ब्राड, हैरिस सोहेल,