क्रिकेट जगत के ये 11 खिलाड़ी जो हमेशा से ही अपने विवाद के चलते रहे है सुर्खियों में, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भरी पड़ी है लिस्ट

By Aditya tiwari On June 29th, 2022
क्रिकेट जगत के ये 11 खिलाड़ी जो हमेशा से ही अपने विवाद के चलते रहे है सुर्खियों में, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भरी पड़ी है लिस्ट

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहा खिलाड़ी अपने फैन्स के लिए भगवान् होते है. ऐसे में खिलाड़ियों के ऊपर एक ख़ास तरह की ज़िम्मेदारी होती की वह किसी विवाद में फंस कर कही अपने फैन्स की नजरो से न गिर जाये. हालांकि इसके बावजूद कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जो अपने खेल से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे है. कभी मैदान पर किसी खिलाड़ी से कहा सुनी हो या मैच फिक्सिंग जैसे बड़े अपराध की कुछ खिलाड़ी इसके चलते अपने फैन्स के दिलो को दुखा चुके है.

आज हम आप को ऐसे ही 11 खिलाड़ियों से रूबरू करायेंगे जिनके विवाद के चलते वह हमेशा ही सुर्खियों में रहे.

1. जेसी रायडर

जेस्सी रायडर

न्यूज़ीलैंड (NEW ZEALAND)क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ जेसी राइडर (JESSY RIDER) विवादों की इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. जेसी और विवादों का नाता बहुत पुराना है. एक समय पर राइडर अपनी टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे. लेकिन उनका करियर मैदान से बाहर गलत हरकतों की वजह से काफी जल्दी खत्म हो गया.

आपको बता दे की डोपिंग के आरोप में जेसी राइडर पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया था इसके बाद एक बार उन्होंने खुद को घायल कर लिया जिसके चलते उनको हॉस्पिटल में ले जाया गया. वह उन्होंने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ काफी खराब व्यवहार किया. उनकी इन्ही हरकतों की वजह से उनका करियर सिर्फ 29 साल की उम्र में खत्म हो गया.

2. सलमान बट

सलमान बट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (SALMAN BUTT) का भी विवादों से काफी लम्बा नाता रहा है एक समय क्रिकेट जगत में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाये वाले सलमान  साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ  मैच फिक्सिंग के मामले में दोषी पाए गये थे जिसके चलते उनपर 10 साल तक ICC द्वारा बैन लगा दिया गया था. हालांकि 10 साल तक ICC द्वारा बैन किये जाने की सजा को पूरा करने के बाद  उन्होंने दोबारा डोमेस्टिक क्रिकेट खेला लेकिन नेशनल टीम में वो कभी जगह नहीं बना पाए. सलमान आज भी अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते है.

3. रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया(AUSTRALIA) टीम को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग (RICKY PONTING) कई बार विवादों स घिर चुके है रिकी अपने क्रिकेट करियर में  कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुक है और अपनी टीम को सफलता की नयी ऊँचाइयों तक पहुँचाया था. वही अगर इस खिलाड़ी के विवादों की बात करे तो रिकी का नाम कई विवादों से जुड़ा है जैसे अंपायर को आउट देने के लिए प्रवोक करना और स्लेजिंग करना. लेकिन उनका सबसे बड़ा विवाद उनका खुद का किसी भी कीमत पर जीत वाला बयान रहा है.

4. ग्रेग चैपल

ग्रेग चैपल

ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल (GREG CHAPPELL) को भला कौन भारतीय नही जानता. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उनका कोचिंग पीरियड में उनको लेकर कई विवाद देखने को मिले. उन्होंने ड्रेसिंग रूम का माहौल बिगाड़ने के अलावा कई खिलाडियों का करियर तक बर्बाद कर दिया. टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से भी उनकी कभी नहीं बनी और उनको जल्द ही कोच के पद से हटा दिया गया .

इससे पहले बतौर ऑस्ट्रेलिया कप्तान उनका एक और विवाद देखने को मिला था जब 1981 में चैपल ने टीम में  अपने छोटे भाई ट्रेवोर चैपल को अंडरआर्म बाउल फेकनें को कहा क्योंकि न्यूज़ीलैंड की टीम को एक बॉल में 7 रन चाहिए थे. इस घटना को क्रिकेट में खेल भावना के खिलाफ कहा जाता है

5. मार्लोन सैमुअल्स

मार्लोन सैमुअल्स

अक्‍सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहने वाले वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज मार्लोन सैमुअल्‍स (MARLON SAMUELS) इस लिस्ट में 5 नंबर है. साल 2007 में उनके एक बड़े विवाद के चलते ICC ने उनपर 2 साल का बैन भी लगा दिया था. इसके अलावा इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स से हुई उनकी झडप के चलते भी उनको काफी काफी कुछ झेलना पड़ा

उन्होंने  बेन स्‍टोक्‍स (BEN STOKES) की पत्‍नी के बारे में भद्दी टिप्‍पणी की थी दरअसल बेन ने आईपीएल क्रिकेट से जुड़ने से पहले यूएई में क्वारंटाइन में रहने को बेहद मुश्किल करार दिया था. उन्होंने कहा था कि वो अपने दुश्मन मार्लोन सैमुअल्‍स को भी क्वारंटीन रखना पसंद नहीं करेंगे  जिसके बाद मार्लोन सैमुअल्स ने इस बात को काफी गंभीरता से लेते हुए बेन की पत्नी के खिलाफ काफी कुछ गलत बोला

6. मुशफिकुर रहमान

मुशफिकुर रहमान

बांग्लादेश टीम के पूर्व  विकेटकीपर बल्लेबाज़ और कप्तान मुशफिकुर रहमान (MUSHFIQUR REHMAN) भी क्रिकेट जगत में अपने बयानों को लेकर काफी बार विवाद में आये है. उनका अपने विरोधी खिलाड़ी के प्रति कमेंट्स और स्टेटमेंट्स के चलते उनको कई बार आलोचना का भी सामना करना पड़ा है.

बता दें की इंडिया क्रिकेट टीम से T20 वर्ल्ड कप मैच हारने के बाद मुशफिकुर रहमान के अगले मैच में इंडिया की हार पर जो ट्वीट किया वो खेल भावना के एक दम खिलाफ था. हालांकि अपनी गलती समझते हुए उन्होंने कुछ देर बाद ट्वीट डिलीट भी किया. लेकिन अपने इस बयान के चलते वह सुर्खियों में आ गये थे.

7. अब्दुल रज्जाक

अब्दुल रज्जाक

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर और आलराउंडर अब्दुल रज्जाक(ABDUL RAZAK) इस लिस्ट में अपने विवादित बयान के चलते शामिल है. दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह उनके समय में उन्हें गेंदबाजी करते तो उन्हें खेलने में कोई दिक्कत नहीं होती.

क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए रज्जाक ने कहा कि जब वो खेला करते थे तो उनके जमाने में बुमराह से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज होते थे.उन्होंने जसप्रीत बुमराह  जैसे वर्ल्ड क्लास आक्रमक गेंदबाज़ को बेबी बॉलर कहा था. जिसके बाद उनकी आलोचना होना तो लाज़मी ही था.

8. शेन वार्न

शेन वार्न

हाल ही में दुनिया को अलविदा कहे गये ऑस्ट्रलिया क्रिकेट  के बेहतरीन  स्पिन गेंदबाज़ शेन वार्न (SHANE WARN)का नाम हमेशा ही विवादों में सुनने को मिला है. वार्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दुसरे नंबर पर आते है .

क्रिकेट  में भी डोपिंग की वजह से बैन झेलने वाले शेन वार्न चुन्निदा खिलाड़ियों में से एक है जो अपने टैलेंट के हिसाब से काफी कम क्रिकेट खेल पाए. बैन होने के बाद वो नेशनल टीम में वापसी तो कर पाए लेकन फॉर्म खराब होने के नाते उन्हें 2005 में ही संन्यास लेना पड़ा. साथ ही अपने क्रिकेट करियर में उनका नाम कई महिलाओं से भी जुड़ा था.

 9. एस श्रीसंत

श्रीसंत

इंडिया (INDIA) क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में शामिल और इंडिया को विश्व विजेता बनाने वाले खिलाडी एस श्रीसंत (S.SREESANTH)  का विवादों से काफी गहरा नाता रहा  है .अपने आक्रामक रवैये और विरोधी टीम पर दबाव बनाने में  श्रीसंत काफी बढ़िया नज़र आते थे.

लेकिन अपनी एक गलत हरकत के चलते उन्हें क्रिकेट को अलविदा करना पड़ा दरअसल आईपीएल इतिहास में मैच फिक्सिंग में  श्रीसंत का नाम आने के बाद उनपर BCCI ने आजीवन बैन लगा दिया था. पर कोर्ट में खुद को बेगुनाह साबित करने के बाद बोर्ड ने यह बैन सिर्फ 7 साल का कर दिया है. जिसके बाद उन्होंने टीम में वापस आने की पूरी कोशिश की लेकिन वह असफल ही रहे.

10. शोएब अख्तर

शोएब अख्तर

दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज़ माने जाने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाज़ शोएब अख्तर (SHOIB AKHTER)का नाम विवादों की लिस्ट में ना हो ऐसा तो कभी नही हो सकता. शोएब मैदान पर अपनी हरकतों की वजह से विवादों से जुड़े रहते थे और  रिटायरमेंट के बाद भी शोएब अख्तर अपने बयानों के चलते खुद ही विवादों से जुड़ जाते है

बॉल टेंपरिंग से लेकर मैदान पर गाली गलोच तक करने में शोएब  का नाम शामिल रहता था. दूसरी टीम की खिलाड़ियों से अकसर उनकी नोक झोक देखने को तो मिलती ही थी इसके साथ शोएब अपने साथी खिलाड़ी से भी काफी खराब व्यवहार रखते है. अपनी हरकतों की वजह से उनपर कई बात मैचों का बैन भी लगा है.

11. मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर

पकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तेज़ और आक्रमक गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद आमिर (MOHAMMAD AMIR) इस लिस्ट में 11 नंबर पर बने हुए है. आमिर का भी विवादों से काफी लम्बा नाता रहा है आपको बता दें की सलमान बट और मोहम्मद आसिफ के साथ मैच फिक्सिंग करने की वजह से उनको उनपर बैन लग गया था.

हालाकि आमिर ने अपनी उम्र और प्रतिभा के दम पर दोबारा पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी वापसी कर ली. अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद उन्होंने अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. साथ ही उन्होंने मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस पर मानसिक रूप से परेशान करने का बिह आरोप लगाया था.

Tags: अब्दुल रज्जाक, ग्रेग चैपल, मार्लोन सैमुअल्स, मुशफिकुर रहमान, मोहम्मद आमिर, रिकी पोंटिग, शेन वार्न, शोएब अख्तर, सलमान बट,