चेतन शर्मा को बीसीसीआई ने पद से हटाया लेकिन श्रीलंका दौरे के लिए चुनेंगे टीम, रोहित की जगह इन्हें बनायेंगे नया टी20 कप्तान

By Tanu Chaturvedi On December 26th, 2022
चेतन शर्मा (बीसीसीआई)

टीम इंडिया इस समय बाग्लांदेश के साथ सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। इससे पहले न्यूजीलैंड और टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया परफॉर्म कर चुकी है। इन सभी टूर्नामेंट्स के लिए टीम का सिलेक्शन चेतन शर्मा की चयनसमिति ने किया था, जिसको लेकर फैंस का गुस्सा सभी देख चुके हैं। टी2 वर्ल्ड कप के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली समिति को बीसीसीआई ने बर्खास्त भी कर दिया था।

अब खबरें हैं कि टीम इंडिया को जनवरी में श्रीलंका के साथ जो टूर्नामेंट खेलना है, उसके लिए टीम का सिलेक्शन चेतन शर्मा की चयनसमिति ही करने वाली है। साथ ही इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए कप्तानी नहीं करेंगे। इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को टी20 का नया कप्तान बनाया जा सकता है।

बीसीसीआई के सूत्रों ने दी खबर

बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनियता बनाए रखने की बात कहकर बताया कि  ‘पुरानी सेलेक्शन कमिटी शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल की टीम को सेलेक्ट करेगी।’ इसके अलावा ‘चेतन शर्मा और उनकी समिति अब भी घरेलू क्रिकेट देख रही है। उन्होंने पूरे विजय हजारे ट्राफी के मुकाबले देखे और रणजी ट्राफी के पहले 2 दौर के मैच भी। देबाशीष मोहंती ईडन गार्डन्स पर बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच देखने के लिए मौजूद थे। उन्हें 25 दिसंबर तक 2 महीने का विस्तार मिला है।’

ये दिग्गज हो सकते हैं टीम के नए चयनकर्ता

बीसीसीआई अभी अपने नए टीम चयनकर्ता की तलाश कर रही है। जब तक कोई नया हेड नहीं मिल जाता टीम चेतन शर्मा की अगुवाई में ही सिलेक्शन करेगी। फिलहाल इस पद के लिए दावेदारी देने वालों में चेतन शर्मा का भी नाम शामिल है। उनके अलावा हरविंदर सिंह ने सेलेक्टर्स के पद के लिए फिर आवेदन किया है, जिसमें वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अमय खुरसिया, ज्ञानेंद्र पांडे और मुकुंद कुमार भी शामिल हैं।

Tags: चेतन शर्मा, टीम इंडिया, बीसीसीआई, श्रीलंका सीरीज,