आईपीएल स्टार चेतन साकरिया और मुकेश चौधरी अब आस्ट्रेलिया के आगामी टी-20 लीग में बिखेरेंगे जलवा

By Twinkle Chaturvedi On July 22nd, 2022
आईपीएल स्टार चेतन साकरिया और मुकेश चौधरी अब आस्ट्रेलिया के आगामी टी-20 लीग में बिखेरेंगे जलवा

मुकेश चौधरी (MUKESH CHOUDHARY) और चेतन साकरिया (CHETAN SAKARIYA) जिन्होने आईपीएल (IPL) की लीग में अपने खेल से सबके उपर गहरा प्रभाव छोड़ा था। क्रिकेट से जुड़ा हर दिग्गज उनकी गेंदबाजी की काफी प्रशंसा करते थे। यह दोनों खिलाड़ी जल्द ही आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के टी-20 लीग में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। आइए आपको इस टूर्नामेंट के बारे में सारी जानकारियां देते हैं।

चेतन साकरिया और मुकेश आस्ट्रेलिया के इस टूर्नामेंट का बनेंगे हिस्सा

आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) में एमआरएफ फाऊंडेशन और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बीच एक हर साल एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं। इस साल यह टूर्नामेंट अगस्त के महीने में शुरू हो रहा हैं। यह टूर्नामेंट आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में शुरू होगा। इसी टूर्नामेंट में भारत के उभरते सितारे मुकेश चौधरी (MUKESH CHOUDHARY) और चेतन साकरिया (CHETAN SAKARIYA) नजर आने वाले हैं।

चेतन साकरिया जिन्होने साल 2021 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) की ओर से खेलते हुए तूफान मचा दिया था, चेतन इस साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें ज्यादा खेलने के मौके नहीं मिले। मुकेश चौधरी जिन्होने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए आईपीएल के इस सीजन में जलवे बिखेरे थे। दोनों ही भारतीय गेंदबाज बूपा नेशनल क्रिकेट सेंटर में ट्रेनिंग करते हुए नजर आएंगे।

दोनों खिलाड़ियो के आस्ट्रेलिया के आगामी टूर्नामेंट में भाग लेने पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CRICKET AUSTRALIA) ने एक बयान में कहा हैं-

“एमआरएफ पेस फाऊंडेशन और क्रिकेट आस्ट्रेलिया के बीच खिलाड़ियों और कोचिंग का आदान-प्रदान लगभग 20 सालों से चल रहा हैं। यह पिछले कुछ सालों से कोरोना वायरस के चलते रूका था। लेकिन इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के साथ यह फिर से शुरू हो रहा हैं।”

मुकेश और चेतन साकरिया इस टीम का बने हैं हिस्सा

आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन के बाद चेतन साकरिया ने श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में अपना वनडे और टी-20 डेब्यू किया था। मुकेश का आईपीएल 2022 का यह सीजन शानदार रहा हैं, मुकेश ने 13 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए। चेन्नई इस सीजन अपने बुरे प्रदर्शन से गुजरी थी, लेकिन इस सीजन चेन्नई को एक शानदार प्रतिभा की प्राप्ति हुई हैं।

जो टीम को आगे जाकर काफी फल दे सकता हैं। आस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले टूर्नामेंट में चेतन साकरिया टीम सनशाइन कोस्ट तो मुकेश विन्नम-मनली के तरफ से टूर्नामेंट में खेलते दिखाई देंगे। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से शुरू होगा और इसका आखिरी मुकाबला 4 सितंबर को खेला जाएगा।

Tags: आस्ट्रेलिया, चेतन साकरिया, भारतीय क्रिकेट टीम, मुकेश चौधरी,