IPL 2022: लगातार 2 हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को लगा दोहरा झटका, एक खिलाड़ी हुआ चोटिल तो दूसरा हुआ हॉस्पिटल में एडमिट

By Shadab Ahmad On April 3rd, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल (IPL)के 15 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम पहले ही अपना शुरुआती दो मैच गवां चुकी है। टीम के पहले की दो प्रमुख गेंदबाज बीमारी व चोट के चलते मैच में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। अब एक और गेंदबाज को चोट लगने की खबर आई है। इस खबर ने टीम को और मुश्किल में डाल दिया है।

चोट व बीमारी के चलते पहले ही क्रिस जार्डन व दीपक चाहर हैं टीम से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की आईपीएल (IPL) के 15 वें सीजन में शुरुआत ही किस्मत साथ नहीं दे रही है। पहले महेंद्र सिंह धोनी (MAHENDRA SINGH DHONI) ने कप्तानी छोड़ दी , इसके बाद टीम कोलकाता नाइट राइर्डस(KKR) से अपना पहला मैच हार गई। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सामने 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

टीम में गेंदबाजों का आभाव दिखा। हालांकि फ्रेंचाइजी ने दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) व क्रिस जार्डन (CHRIS JORDAN) को खरीदा था। दीपक चाहर पहले ही चोट के चलते टीम से बाहर हैं जबकि क्रिस जार्डन (CHRIS JORDAN) बीमार होने के वजह से मैच नहीं खेल पा रहे हैं। खबर है कि उनके गले में इंफेक्शन हो गया है, जिसकी वजह से हॉस्पिटल में है और 3-4 दिन में खेल पाएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के एडम मिल्ने को लगी चोट

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनउ सुपर जायंट्स (LSG) से अपनी खराब गेंदबाजी के चलते हार गई। टीम में अनुभवी गेंदबाजों का टोटा हो गया है। हालत यह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ टीम ने मुकेश चौधरी (MUKESH CHAUDRY) और तुषार देशपांडे को मौका उतारना पड़ा।

वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाईट राइर्डस (KKR) के खिलाफ पहले मैच में टीम के प्रमुख गेंदबाज एडम मिल्ने (ADAM MILNE) को भी चोट लग गई है। यही वजह थी वो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेले और अभी अगले 2-3 मैच खेल भी नहीं पाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स को सुपर जायंंट्स के खिलाफ उतरी टीम से काम चलाना पड़ेगा।

Tags: एडम मिल्ने, क्रिस जॉर्डन, चेन्नई सुपर किंंग्स, दीपक चाहर,