IPL 2022: दोबारा सफलता पाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को करना होगा टीम में बदलाव, नहीं तो ऐसे ही रहेंगे नतीजे

By Akash Ranjan On May 13th, 2022
IPL 2022: दोबारा सफलता पाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को करना होगा टीम में बदलाव, नहीं तो ऐसे ही रहेंगे नतीजे

आईपीएल 2022 के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन किसी बुरे सपने से कम नहीं। आज तक के आईपीएल के इतिहास में चेन्नई की टीम का ऐसा ख़राब प्रदर्शन नहीं देखा गया। टीम लगातार एक के बाद एक मैच ऐसे हार रही है जैसे हारने के लिए ही इस टीम को बनाया गया हो। इस बेहद निराशा जनक प्रदर्शन से साफ़ ज़ाहिर है कि इस टीम को में बदलाव ज़रूररी है। ऐसे में आज हम इस लेख में ये देखेंगे कि अगले साल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम को कैसे बेजोड़ बना सकती है। मसलन अगले साल नीलामी की मेज पर कुछ बेहतरीन खिलाडियों को अपने ख़ेमे में ख़रीद सकती है।

आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ये तीन खिलाड़ी को कर सकते है अपनी टीम में शामिल

बेन स्टोक्स (Ben Stokes)

चेन्नई सुपर किंग्स को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत है जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी तबाही मचा सके। टीम में कोई ऐसा हो जो पहली गेंद से बड़े हिट लगाने का दम रखता हो, जो अकेले अपने दम पर मैच पलटने का दमख़म रखता हो। ऐसे में इस इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्ट्रोक्स या इनके ही जैसे किसी अन्य खिलाड़ी को अपनी टीम में लाना होगा। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और कप्तानी के बोझ ने उन्हें चोट पहुंचाई है। जैसा कि टीम पहले से ही कप्तानी के संकट से गुजर रही है, ऐसे में बेन स्ट्रोक्स सीएसके में एमएस धोनी की जग़ह ले सकते है।

सैम कुर्रेन (Sam Curran)

सैम कुर्रेन आईपीएल के पिछले सीज़न में सीएसके से जुड़े थे। पंजाब की फ्रैंचाइज़ी के साथ आईपीएल में प्रवेश करने के बाद, सीएसके ने उन्हें 2020 सीज़न में शामिल किया था। कुरेन अच्छी गति से विकेट लेने की क्षमता रखते हैं और स्कोरबोर्ड पर तेजी से रन जोड़ने के लिए बल्ले से फायर भी करते हैं। एक चोट के कारण उन्हें आईपीएल 2022 से हटना पड़ा, लेकिन वह जल्द ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपने पुराने रंग में वापस लाने का लक्ष्य रखेगा।

अक्षय वाडकर (Akshay Wadkar)

27 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज एक अनकैप्ड खिलाड़ी है जो भारतीय घरेलू सेटअप में विदर्भ के लिए खेलते है। हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काफ़ी सराहनीय था। और अकेले अपने दम पर उन्होंने अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया था। हालांकि वाडकर के पास ज्यादा अनुभव नहीं है, उन्होंने केवल 15 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14 पारियों में 23.08 की औसत और 100.36 की औसत से 277 रन बनाए हैं। लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विदर्भ के लिए अपने पिछले तीन मैचों में दो शतक बनाए हैं।

Tags: आईपीएल 2022, आईपीएल 2023, एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंंग्स,