कपिल देव के साथ इन अन्य 9 कप्तानों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में दिग्गजों का नाम

By Satyodaya Media On June 11th, 2022
कपिल देव के साथ इन अन्य 9 कप्तानों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में दिग्गजों का नाम

क्रिकेट के खेल में अक्सर देखा जाता है कि टीम का कप्तान ज्यादातर बल्लेबाजों को बनाया जाता है. लेकिन विश्व क्रिकेट में कई गेंदबाज भी कप्तान रहे हालाँकि उनमें सभी का प्रदर्शन उतना कुछ खास नहीं देखने को मिलता है। लेकिन वही कुछ ऐसे भी दिग्गज आये जिन्होंने बतौर कप्तान गेंदबाजी के कई कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया है और साथ ही शानदार खेल भी दिखाया।

इतना ही नहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया भी करके दिखाया है। इन खिलाड़ियों ने अपने ऊपर दबाव नहीं आने दिया और अपने लय को बरकरार रखते हुए कप्तानी का कार्यभार अच्छे से संभाल लिया।

इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं जिन्हे आप अच्छे से पहचानते होंगे। तो वही कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जिनका नाम आपने शायद ही सुना होगा। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कप्तान के नाम बताने वाले हैं। जिन्होंने अंतरष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है।

1. इमरान खान –

इस सूची में पहला नाम पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान का है। इन्होने अपनी टीम को एकमात्र विश्व कप जिताया और अपनी टीम को आगे ले जाने का भी काम किया। इनकी अगुवाई में पाकिस्तान ने पहली बार विश्व कप अपने नाम किया था। उसके बाद से ही पाकिस्तानी टीम जीत के लिए काफी संघर्ष कर रही है।

इमरान खान ने एक कप्तान के रूप में 23.87 की औसत से 318 विकेट लिए हैं. कप्तान के रूप में उन्होंने 12 बार मैच में 5 विकेट लिए और 10 विकेट एक मैच में 4 बार हासिल किये. इस खिलाड़ी पर कप्तानी का कभी दवाब नहीं दिखा.

आलराउंडर इमरान खान ने अपने पूरे करियर में पाकिस्तान टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 22.81 की औसत से 362 विकेट और एकदिवसीय क्रिकेट में 26.62 की औसत से 182 विकेट लिए. इमरान ने टेस्ट क्रिकेट में 3807 रन और एकदिवसीय क्रिकेट में 3709 रन भी बनाए हैं.

2. वसीम अकरम

दूसरे नंबर पर भी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी पाकिस्तान टीम की कप्तानी की और शानदार खेल भी दिखाया। उन्होंने बतौर गेंदबाज पाकिस्तान की बागडोर सँभालते हुए अपने खेल पर कभी दबाव नहीं आने दिया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया था।

वसीम अकरम ने एक कप्तान के रूप में 134 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 22.92 की औसत से 265 विकेट अपने नाम किये. कप्तान के रूप में उन्होंने 5 बार मैच में 5 विकेट लिए और 10 विकेट एक मैच में 1 बार हासिल किये. इस खिलाड़ी पर कप्तानी का कभी दवाब नहीं दिखा.

अकरम ने अपने पूरे करियर में आलराउंडर के रूप में पाकिस्तान की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 23.62 की औसत से 414 विकेट और एकदिवसीय क्रिकेट में 23.53 की औसत से 502 विकेट लिए. इस खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में 2898 रन और एकदिवसीय क्रिकेट में 3717 रन भी बनाए हैं.

3 . डेनियल विटोरी

लिस्ट में अगला नाम डेनियल विटोरी का है। ये न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर्स में से एक रहे हैं। अपने करियर के दौरान इन्होने कई कीर्तिमान अपने नाम किया है। ये अपनी टीम के लिए बतौर कप्तान भी खेल चुके हैं और इस दौरान इनकी गेंदबाजी परिपक्व नजर आयी थी। हालाँकि इस खिलाड़ी ने 2015 विश्व कप के बाद संन्यास लिया.

डेनियल विटोरी ने एक कप्तान के रूप में 2004 से 2011 तक कप्तानी की. इस खिलाड़ी ने बतौर कप्तान 142 मैच खेला जिसमें उन्होंने 28.38 की औसत से 246 विकेट लिए. कप्तान के रूप में उन्होंने 7 बार मैच में 5 विकेट लिए. इस खिलाड़ी पर कप्तानी का कभी भी दवाब नहीं दिखा.

विटोरी ने एक खिलाड़ी के तौर पर अपने टीम न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट मैच में 362 विकेट और एकदिवसीय क्रिकेट में 295 मैच खेले जिसमें 305 विकेट हासिल किये. इस बल्लेबाज के रूप में डेनियल विटोरी ने टेस्ट क्रिकेट में 4531 रन बनाए और एकदिवसीय क्रिकेट में 2253 रन बनाए.

4. शॉन पोलाक

दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज शॉन पोलाक का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है। इन्होने अकेले अपने दम पर कई मैच जिताये हैं। इन्होंने गेंदबाजी और कप्तानी दोनों का समन्वयन अच्छे से कर दिखाया था। ये भी दिग्गजों में शामिल हैं जिन्होंने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

शॉन पोलाक ने एक कप्तान के रूप में दक्षिण अफ्रीका के अलावा अफ्रीका इलेवन और आईसीसी विश्व इलेवन की भी कप्तानी की जिसमें उन्होंने 22.57 औसत से 238 विकेट लिए. कप्तान के रूप में उन्होंने 5 बार मैच में 5 विकेट लिएऔर एक बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया. इस खिलाड़ी पर कप्तानी का कभी भी दवाब नहीं दिखा.

पोलाक ने एक खिलाड़ी के तौर पर अपने दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए 108 टेस्ट मैच में 3781 रन और एकदिवसीय क्रिकेट में 3519 रन बनाए. गेंदबाजी में पोलाक ने टेस्ट क्रिकेट में 421 विकेट और एकदिवसीय क्रिकेट में 393 विकेट चटकाए.

5. कपिल देव

भारतीय टीम के महान कप्तानों में से एक कपिल देव भी सूची में शामिल है. कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 वर्ल्डकप में पहला ऐतिहासिक जीत दर्ज किया था। भारतीय क्रिकेट आज जिस सफलता के शिखर पर पहुंची है उसमें सबसे बड़ा श्रेय कपिल देव को ही मिलना चाहिए। इन्होने भी अपनी कप्तानी के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया हैं।

कपिल देव ने एक कप्तान के रूप में 108 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 26.30 की औसत से 202 विकेट हासिल किये. कप्तान के रूप में उन्होंने 5 बार मैच में 5 विकेट लिए और 10 विकेट एक मैच में 1 बार हासिल किये. इस खिलाड़ी को भी कभी कप्तानी के दबाव में नहीं देखा गया.

इस दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए एक खिलाड़ी के रूप में 131 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 5248 रन बनाए और एकदिवसीय क्रिकेट में 3783 रन बनाए. गेंदबाजी में बात करें तो कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में 434 विकेट लिए और एकदिवसीय क्रिकेट में 253 विकेट हासिल किये.

6. जेसन हेल्डर

लिस्ट में अगला नाम जेसन हेल्डर का है। वेस्टइंडीज के इस धाकड़ गेंदबाज ने भी अपत्नी कप्तानी के समय जमकर विकेट चटकाए हैं। इन्होने कई बार ऐसी गेंदबाजी की है की बल्लेबाज गलती करने पर मजबूर हो जाये और अपना विकेट गवांं दे। इन्होने अपनी कप्तानी और गेंदबाजी दोनों के बीच बैलेंस बनाये रखा था।

जेसन होल्डर ने एक कप्तान के रूप में 115 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 31.91 की औसत से 179 विकेट हासिल किये. कप्तान के रूप में उन्होंने 7 बार मैच में 5 विकेट लिए और 10 विकेट एक मैच में 1 बार हासिल किये. इस खिलाड़ी को भी कभी कप्तानी के दबाव में नहीं देखा गया.

होल्डर ने एक खिलाड़ी के तौर पर वेस्टइंडीज टीम के लिए 37 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 1783 रन बनाए और एकदिवसीय क्रिकेट में 1744 रन बनाए. गेंदबाजी में बात करें तो जेसन होल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में 93 विकेट लिए और एकदिवसीय क्रिकेट में 129 विकेट हासिल किये.

7. वकार यूनिस

इस लिस्ट में अगले नंबर पर एक और पाकिस्तान गेंदबाज ने अपना दर्ज कराया है। यहाँ हम बात कर रहे हैं पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस की। इन्होंने भी अपनी कप्तानी के दौरान गेंदबाजी के कहर ढाये थे। उन्होंने अपने करियर में कई मैच जितने का दम दिखाया था।

वकार यूनिस ने एक कप्तान के रूप में 79 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 23.96 की औसत से 164 विकेट हासिल किये. कप्तान के रूप में उन्होंने 6 बार मैच में 5 विकेट लिए और 10 विकेट एक मैच में 1 बार हासिल किये. इस खिलाड़ी को भी कभी कप्तानी के दबाव में नहीं देखा गया.

यूनिस ने एक खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तान टीम के लिए 87 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 23.56 की औसत से 373 विकेट हासिल किये. खिलाड़ी के रूप में उन्होंने 22 बार मैच में 5 विकेट लिए और 10 विकेट एक मैच में 5 बार हासिल किये. एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 262 मैच खेले और 416 विकेट हासिल किये।

8. शाकिब अल हसन

बांग्लादेश की टीम को सफलता के शिखर तक पहुँचाने में अगर किसी खिलाड़ी ने अहम् योगदान दिया है तो वो है शाकिब अल हसन. तेज गेंदबाज होते हुए इन्होंने अपनी टीम की कमान बखूबी संभाली थी। इनके गेंदबाजी के लोग कायल हुआ करते थे हैं। इनकी तरकश में हर वो तीर मौजूद था जो किसी भी बल्लेबाज को भेदने की क्षमता रखता हो।

शाकिब अल हसन ने एक कप्तान के रूप में 80 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 27.32 की औसत से 147 विकेट हासिल किये. कप्तान के रूप में उन्होंने 5 बार मैच में 5 विकेट लिए. इस खिलाड़ी को भी कभी कप्तानी के दबाव में नहीं देखा गया.

इस आलराउंडर खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाड़ी का तौर पर 55 टेस्ट मैच खेला. जिसमें 3807 रन बनाए और 31.29 की औसत से 205 विकेट हासिल किये. एकदिवसीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 206 मैच खेले. जिसमें 30.22 की औसत से 260 विकेट और 6323 रन बनाए.

9. हीथ स्ट्रीक

लिस्ट में अगला नाम जिम्बाब्वे के घातक गेंदबाज हीथ स्ट्रीक का है। इनकी अगवाई में जिम्बाब्वे की टीम काफी मजबूत हो चुकी है। टीम में बतौर कप्तान इनका योगदान काबिलेतारीफ रहा है। इन्होने अपनी गेंदबाजी पर कभी कप्तानी को हावी होने नहीं दिया और ढेर सरे विकेट भी चटकाए थे।

हीथ स्ट्रीक ने एक कप्तान के रूप में 89 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 31.37 औसत से 145 विकेट हासिल किये. कप्तान के रूप में उन्होंने 8 बार मैच में 5 विकेट लिए. इस खिलाड़ी को भी कभी कप्तानी के दबाव में नहीं देखा गया.

स्ट्रीक ने एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट खेले. जिसमें उन्होंने 1990 रन और एकदिवसीय क्रिकेट में 189 मैच में 2943 रन बनाए. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 216 विकेट और एकदिवसीय क्रिकेट में 239 विकेट हासिल किये.

10. रिची बेनौड

ऑस्ट्रेलिया की टीम के शुरूआती दौर में कप्तानी करने वाले रिची बेनौड का नाम भी इस लिस्ट में दर्ज है। आपने इनका नाम शायद ही सुना होगा। लेकिन ये भी उन दिग्गजों में शामिल है जिन्होंने बतौर कप्तान खूब सारे विकेट अपने नाम किये है। इस दिग्गज की मृत्यु 10 अप्रैल 2015 को हो चुकी है।

रिची बेनौड ने एक कप्तान के तौर पर 1958 से 1963 तक खेला. इस बीच रिची बेनौड ने 28 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 25.78 औसत से 138 विकेट हासिल किये. कप्तान के रूप में उन्होंने 9 बार मैच में 5 विकेट लिए. इस खिलाड़ी को भी कभी कप्तानी के दबाव में नहीं देखा गया.

बेनौड ने एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए 63 टेस्ट मैच खेले. जिसमें इस खिलाड़ी ने बल्ले से 24.46 की औसत से 2201 रन बनाए. गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 27.03 की औसत से 248 विकेट चटकाए. जिस समय रिची क्रिकेट खेलते थे उस समय एकदिवसीय क्रिकेट का पर्दापण ही नहीं हुआ था.

Tags: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, इमरान खान, कपिल देव, जेसन हेल्डर, वसीम अकरम,