जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की आखिरकार हो गई घोषणा, BCCI ने इस घातक खिलाड़ी पर दिखाया भरोसा आस्ट्रेलिया में मचाएगा गद्दर

By Twinkle Chaturvedi On October 14th, 2022
जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की आखिरकार हो गई घोषणा, BCCI ने इस घातक खिलाड़ी पर दिखाया भरोसा आस्ट्रेलिया में मचाएगा गद्दर

जसप्रीत बुमराहः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया (AUSTRALAI) में शुरू हो रहा हैं। भारतीय टीम 14 खिलाड़ियों के साथ 6 अक्टूबर को रवाना हो गई थी जहां पहुंचने के बाद भारतीय टीम (INDIAN TEAM) अभ्यास मैच खेलना शुरू कर चुकी हैं। जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) के रिप्लेसमेंट की आधिकारीक जानकारी बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक जारी नहीं की थी।

क्रिकेट फैंस जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे थे। मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI)  जो कोरोना से ठीक होकर फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद आस्ट्रेलिया के रवाना हो चुके थे। आज 14 अक्टूबर को बीसीसीआई ने फाइनली मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट करार कर दिया हैं।

मोहम्मद शमी बनें जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट

एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाट जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) सिर्फ दो मैच खेलते हुए ही नजर आए थे लेकिन वह वापस से चोटिल हो गए जिसके चलते वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से सीधे तौर पर बाहर हो गए। जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद शमी का नाम सामने आ रहा था

लेकिन कोरोना के चलते आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद वह विचार थोड़ा डगमगा रहा था।    दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन वह खुद रिजर्व खिलाड़ी की लिस्ट से बाहर हो गए।

जिसके बाद मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI) कोरोना से ठीक होकर अभ्यास करते दिखे। शमी ने कुछ दिन पहले ही आस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी थी। आज बीसीसआई ने आधिकारीक जानकारी जारी करते हुए मोहम्मद शमी को बुमराह का पक्का रिप्लेसमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए करार दिया हैं। शमी के पास रफ्तार हैं वह आस्ट्रेलिया की पिचों पर कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं।

शमी ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद नहीं खेले भारत के लिए कोई टी20 मैच

मोहम्मद शमी (MOH. SHAMI) पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का हिस्सा थे लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा ना होने के चलते वह टी20 टीम से बाहर हो गए। पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से मोहम्मद शमी को भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिली थी। वह कुछ वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए ही नजर आए थे।

हालांकि कि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हुए उन्होने अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिली थी। शमी को हाल में हुए आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका को टीम में जगह भी इसलिए दी गई थी ताकि वह वर्ल्ड कप से पहले कुछ मैच खेल कर टी20 में अपना प्रदर्शन दिखा सकें।

ताकि जरूरत पड़ने पर वह मेन टीम में किसी को रिप्लेस कर सकें। लेकिन अब शमी सीधा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ही पूरे एक साल बाद भारत के लिए टी20 मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। उम्मीद रहेगी की शमी की डेथ गेंदबाजी भारत को मैज जीताने का काम करती नजर आए।

 

Tags: जसप्रीत बुमराह, टी20 वर्ल्ड कप 2022, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, मोहम्मद शमी,