BK vs GUJG: इरफान पठान के बल्ले का फिर बजा डंका, भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 5 विकटों से रौंद कर दर्ज कर ली शानदार जीत

By Twinkle Chaturvedi On September 30th, 2022
BK vs GUJG: इरफान पठान के बल्ले का फिर बजा डंका, भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 5 विकटों से रौंद कर दर्ज कर ली शानदार जीत

भीलवाड़ा किंग्सः लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LEGENDS LEAGUE CRICKET)  में आज का मैच गुजरात जायंट्स (GUJRAT GIANTS) और भीलवाड़ा किंग्स (BHILWARA KINGS) के बीच बरकतुल्लाह खान स्टेडियम जोधपुर (BARKATULLAH KHAN STADIUM) में खेला जा रहा था।

भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान (IRFAN PATHAN) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिस गेल के 68 रनों और यशपाल सिंह के 58 रन के चलते 186 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। भीलवाड़ा किंग्स ने जेस कारिया के 39  रन और इरफान पठान के 26 रनों के चलते 5 विकटों की जीत दर्ज कर ली हैं।

क्रिस गेल का दिखा तूफानी अंदाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने गुजरया जायंट्स आज बल्लेबाजी में अच्छी नजर आयी। ओपनिगं बल्लेबाज लेंडस सिमंस और क्रिस गेल के बीच 40 रनों की साझेदारी पहले विकेट के लिए देखने को मिली। क्रिस गेल (CHRIS GAYLE) आज फिर अपना अंदाज दिखाते हुए नजर आए गेल ने आज 40 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रनों की शानदार पारी खेली।

उनकी पारी ने टीम को 186 रन पर पहुंचने में बहुत मदद की। उसके बाद यशपाल सिंह (YASHPAL SINGH) के बल्ले से 37 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन देखने को मिले। पर दुर्भाग्यवश वह 58 रन पर रन आऊट हो गए।

युसूफ पठान का फिर दिखा कातिलाना अंदाज

युसूफ पठान का शानदार फॉर्म आज बी बरकरार रहा। युसूफ पठान (YUSUF PATHAN) ने आज गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में 34 रन तो दिए लेकिन दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जिसमें जिसमें केविन ओ ब्रिन और पार्थिव पटेल शामिल हैं। उसके बाद बल्लेबाजी में तो उनका कोई जवाब ही नहीं रहा हैं। आज 18 गेंदों का सामना कर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी ने टीम को मैच जीतवाने में बड़ी मदद की।

जेसल कारिया और इरफान ने दिलाई भीलवाड़ा किंग्स को जीत

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स को आज शुरूआत अच्छी मिली। ओपनिंग बल्लेबाज विलियम पोर्टफील्ड और वेन विक के बीच 57 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली। विलियम ने आज 37 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन भी बनाए। युसूफ पठान की 39 रनों की पारी ने टीम को और मजबूती दी।

अंत में जेसल कारिया (JESAL KARIA) और इरफान पठान (IRFAN PATHAN)  के बीच हुए शानदार साझेदारी के चलते टीम ने 5 विकटों से जीत प्राप्त कर ली। जेसल कारिया ने 24 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्कों की मदद से 39 रन और इरफान पठान ने 14 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर भीलवाड़ा किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

Tags: इरफ़ान पठान, क्रिस गेल, भीलवाड़ा किंग्स बनाम गुजरात जायंट्स, लीजेंड्स क्रिकेट लीग,