IND vs NZ: भारतीय टीम के खिलाफ इतिहास रचने की कोशिश करेगी न्यूजीलैंड, 25 सालों से इस टीम का चल रहा है एकछत्र राज

By Adeeba Siddiqui On January 18th, 2023
भारत (शुभमन गिल)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका आगाज कल से यानी 18 जनवरी से होने वाला है. सीरीज का पहला मुकाबला कल हैदराबाद में खेला जाएगा. फिलहाल भारतीय टीम अपने शानदार फॉर्म में बनी हुई है और बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही है. हाल में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उसे पूर्ण बहुमत से हारते हुए सीरीज अपने नाम करी है.

वहीं अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार जीत हासिल करने का लक्ष्य रखेगी और टीम के खिलाफ बेहद शानदार प्रदर्शन करती नजर आएगी. वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम भी पूरी तरह तैयार है और हाल में पाकिस्तान को उसकी जमीन पर वनडे सीरीज में मात देने के बाद अब भारत में भी उसी काम को दोहराना चाहेगी.

घरेलू जमीन पर शेर है भारतीय टीम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज पहली बार साल 1988 में खेली गई थी. इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर थी. उस समय टीम इंडिया की कप्तानी दिलीप वेंगसरकर कर रहे थे. भारत ने इस सीरीज को 4–0 की बढ़त के साथ क्लीन स्वीप कर जीता था. इसके बाद साल 1995 और 1999 में भी भारत ने न्यूजीलैंड को हार थमाई थी.

वनडे सीरीज के अब तक के आंकड़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम को भारत दौरा किए काफी वक्त हो चुका है. साल 2010 में न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर थी. इस साल दोनो टीमें के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. सीरीज में भारतीय टीम की कमान गौतम गंभीर संभाल रहे थे और उनकी कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड पर इस सीरीज में जीत हासिल करी थी.

इसके बाद साल 2016 और 2017 में भी न्यूजीलैंड की टीम को भारत दौरे पर वनडे सीरीज में हार मिली थी. देखा जाए तो अब तक के इतिहास में न्यूजीलैंड की टीम ने एक बार भी भारतीय टीम को भारत की जमीन पर वनडे सीरीज में मात नहीं दी है.

IND vs NZ: भारत में कितनी बार हुई है न्यूजीलैंड की हार?

1988-89: 4-0 से भारत जीती
1995-96: 3-2 से भारत जीती
1999: 3-2 से भारत जीती
2010: 5-0 से भारत जीती
2016-17: 3-2 से भारत जीती
2017-18: 2-1 से भारत जीती

भारतीय टीम का पलड़ा भारी

बात अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए अब तक वनडे मैचों की करें तो दोनो टीमों के बीच 113 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 55 मैच ऐसे रहे हैं जिनमें जीत भारत की हुए है वहीं 50 मैच ऐसे रहे हैं जिनमें बाजी न्यूजीलैंड ने मारी है. वहीं 7 मैच ऐसे रहे हैं जो बेनतीजा रहे हैं और 1 ड्रॉ हुआ है.

ऐसे में इन आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पलड़ा भारत का भारी है. लेकिन ये वनडे सीरीज दोनो देशों के लिए काफी अहम होने वाली है ऐसे में दोनो ही टीमें अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगी.

Tags: IND vs NZ,