1415 रन, 2 दोहरे शतक, 365 रनों की साझेदारी बनी एक ही मैच में, बेन स्टोक्स ने रच दिया था इस मुकाबले में इतिहास

By Adeeba Siddiqui On January 3rd, 2023
बेन स्टोक्स

आज ही के दिन यानी 3 जनवरी को साल 2016 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें तमाम रिकॉर्ड्स कायम हुए थे. इंग्लैंड की टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने मिल कर इस मैच में अपनी टीम के 6वें विकेट के लिए करीबन 399 रनों की साझेदारी निभाई थी. ये साझेदारी 6वें विकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट में निभाई गई अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी रही है.

इन दोनो बल्लेबाजों की इस साझेदारी ने एक नया रिकॉर्ड कायम तो किया ही था साथ ही न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन और बीजे वटलिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा भी था. विलियमसन और वटलिंग का रिकॉर्ड 365 रनों की साझेदारी का रहा है. इस मैच में और भी कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे थे. चलिए बात करते हैं उन सारे रिकॉर्ड्स की.

इस मुकाबले का दूसरा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस मैच में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेन स्टोक्स ने 130 गेंदों का सामना करते हुए दोहरी शतकीय पारी खेली थी. बेन स्टोक्स द्वारा जड़ी गई इस पारी ने 81 साल पुराने टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया था. इसी के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम भी पीछे नहीं रही थी. साउथ अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला ने भी इस मैच में दोहरी शतकीय पारी खेली थी.

एक मैच में बने थे 1415 रन

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले हुए इस टेस्ट मैच में दोनो टीमों की ओर से 2 दोहरा शतक और 2 शतक देखने मिला था. इसी के साथ इस टेस्ट मैच में 5वें दिन की समाप्ति पर कुल रन 1415 रहा था. इंग्लैंड की टीम ने जहां 6 विकेट गवाते हुए 629 रन जड़े थे वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम ने 627 रनों पर 7 विकेट गवाया था.

बावुमा ने बिखेरा था जलवा.

इंग्लैंड की टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 258 रनों की पारी मैच की पहली पारी में खेली थी. वहीं जॉनी बेयरस्टो 150 रनों की पारी खेलते हुए नाबाद रहे थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका की और से कप्तान हाशिम अमला ने 201 रनों की पारी खेली थी.

वहीं इनके साथ टेंबा बावूमा ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. बावूमा ने अपनी इस शतकीय पारी से एक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वो इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेलने वाले पहले ब्लैक अफ्रीकन बने थे. 5 दिन का ये साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच का ये टेस्ट मैच सबसे यादगार और रिकॉर्ड्स से भरा मैच रहा है.

Tags: जॉनी बेयरस्टो, टेंबा बावूमा, बेन स्ट्रोक्स, हाशिम अमला,