इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने T20 वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम की घोषित, 5 घंटे बाद सबसे बड़ी ताकत जॉनी बेयरस्टो हुए बाहर

By Akash Ranjan On September 2nd, 2022
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने T20 वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम की घोषित, 5 घंटे बाद सबसे बड़ी ताकत जॉनी बेयरस्टो हुए बाहर

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने (ECB) शुक्रवार को T20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की। लेकिन टीम घोषित होने के 5 घंटे बाद टीम को बड़ा झटका लगा। आक्रामक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) चोटिल हो गए। अब वे ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकेंगे। ईसीबी ने बताया कि लीड्स में गोल्फ खेलने के दौरान बेयरस्टो के पैर के निचले हिस्से में चोट लग गई। चोट की सही स्थित का पता लगाने के लिए अगले हफ्ते विशेषज्ञ उनकी जांच करेंगे। टीम की कमान जोस बटलर (Jos Butler) के पास है।

जॉनी बेयरस्टो T20 वर्ल्डकप से हुए बाहर

दरअसल, T20 वर्ल्डकप (ICC T20 World Cup) की टीम में चयनित होने के बाद जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के फिटनेस से जुड़ी अपडेट शाम को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के पास आई। रिपोर्ट में पता चला कि बेयरस्टो दाहिने पैर की चोट के कारण आगामी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें लगभग 3 महीने के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।

जॉनी बेयरस्टो अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी का नाम घोषित नहीं किया गया है। वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं। मौजूदा सीजन में बेयरस्टो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनका बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है।

T20 वर्ल्डकप 2022 में इंग्लैंड का स्क्वॉड

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) साल 2022 में अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो जॉनी के बल्ले की गर्जन से विरोधी टीम के गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा हो जाता है। लिहाजा इंग्लिश क्रिकेट टीम के लिए वे उनके सबसे बड़े हथियार हैं, लेकिन अब टी20 विश्वकप में इंग्लैंड को उनके बिना मैदान में उतरना होगा।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार लोअर लिम्ब इंजरी के चलते जॉनी को 3 महीने के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। इससे साफ होता है कि वे 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले T20 वर्ल्डकप 2022 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टोपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

रिजर्व प्लेयर्स: लिआम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, तिमल मिल्स

Tags: T20 वर्ल्डकप, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड, जॉनी बेयरस्टो,