BCCI ने अगर 4 साल पहले मान ली होती विराट कोहली की बात तो नहीं हारते टी20 विश्व कप 2021-22, विश्व कप 2019 भी होता हमारा

By Tanu Chaturvedi On January 2nd, 2023
विराट कोहली

टीम इंडिया को लेकर बीसीसीआई ने साल के पहले दिन ही एक बैठक की गई। इस बैठक में टीम इंडिया कप्तान भी मौजूद रहे। बैठक में ऐसे विषय में बात की गई, जिसके बारे में विराट कोहली ने 2019 में बीसीसीआई को बताना चाहा था। आइए आपको बताते हैं, कौन सी वो बात है जो विराट कोहली ने पहले ही बतानी चाही थी। साथ ही बैठक में किन खास विषयों पर बात हुई इसकी भी जानकारी आपको देंगे।

कौन सा है वो मुद्दा

2019 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले विराट ने कहा था, “वर्ल्ड कप हर चार साल में आता है और हम IPL हर साल खेलते हैं। ऐसे में कुछ अहम खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है।” लेकिन, तब विराट की इस बात को BCCI की ओर से न माने जाने का नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया को 2019 वनडे वर्ल्ड कप, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2021 और 2022 का टी20 वर्ल्ड कप गंवाना पड़ा।

बहरहाल, देर आए दुरुस्त आए। 4 साल बाद ही सही बीसीसीआई विराट के दिए वर्कलोड मैनेजमेंट प्लान को अमल में लाने को तैयार हो गई है। BCCI ने 20 अहम खिलाड़ियों का पूल बनाया है, जिनके बीच से वनडे वर्ल्ड कप की टीम चुनी जाएगी। BCCI ने इन खिलाड़ियों के वर्कलोड पर आईपीएल के दौरान नजर रखने की योजना तैयार की है।

विराट कोहली हैं श्रीलंका सीरीज से बाहर

विराट कोहली ने श्रीलंका सीरीज से पहले टीम से दूर होने के लिए छुट्टी मांगी थी। वह श्रीलंका सीरीज से दूर हैं। विराट कोहली टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड के बेस्ट फिट खिलाड़ी माने जाते हैं। कोहली का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिटनेस पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि कोहली ने कहा कि मैं टेस्ट के लिए सबसे पहले भागता हूँ और अगर मैं फेल रहता हूँ तो टीम में सलेक्ट नहीं हो पाऊंगा। ओवरऑल फिटनेस सुधारने के लिए हमें इसकी एक संस्कृति बनानी पड़ेगी।

Tags: आईपीएल, टीम इंडिया, बीसीसीआई, विराट कोहली,