बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्ववीट कर क्रिकेट जगत में मचाया हड़कंप, दिए नई पारी शुरु करने के संकेत

By Akash Ranjan On June 1st, 2022
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्ववीट कर क्रिकेट जगत में मचाया हड़कंप, दिए नई पारी शुरु करने के संकेत

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले एक ट्वीट कर क्रिकेट जगत में हंगामा मचा दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि वे एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। उनका ये ट्वीट वायरल ही हो रहा था कि जय शाह (Jay Shah) ने बयान देकर कुछ नए कयासों को जन्म दे दिया है। फिलहाल बोर्ड के अंदर क्या कुछ चल रहा है अभी तक इस पर तस्वीरें साफ नहीं हो पाई है। हालांकि BCCI छोड़ने के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

सौरव गांगुली के इस ट्वीट से मचा हंगामा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly Resigns) के एक ट्वीट के बाद दुनिया भर में यह खबर फैल गई कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन, इस खबर के फैलने के तुरंत बाद ही समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सचिव जय शाह ने बयान देते हुए ऐसे सभी कयासों का खंडन कर दिया है।

वैसे आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले सौरव गांगुली अपने घर पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ भोजन करने की खबरों से ही ये अटकलें लगनी शुरू हो गईं थी कि वे भाजपा (BJP) ज्वाइन कर सकते हैं। गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा है कि

” 2022 में क्रिकेट से जुड़े उन्हें 30 साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। मैं हर उस इंसान को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इस यात्रा में हमारे साथ रहे। आज मैं एक नई पारी की शुरुआत करने की योजना बना रहा हूं ताकि अधिक से अधिक लोगों की मदद करूं। उम्मीद करता हूं आप सभी लोग आगे भी सहयोग को बनाए रखेंगे।”

Tags: जय शाह, बीसीसीआई, सौरव गांगुली,