BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली अब हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती

By Aditya tiwari On December 28th, 2021
SOURAV GANGULY

कोरोना वायरस (COVID VIRUS) एक बार फिर से पांव पसार रहा है. ओमिक्रोन वायरस के कारण संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब इस लिस्ट में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद से दादा आईसोलेशन में चले गए हैं और उन्हें अब अस्पताल में एडमिट होना पड़ा है. उनके तबियत को लेकर इस लेख में हम आपको बताएगें.

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली हुए कोरोना संक्रमित

इस साल की शुरूआत में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) को 2 बार अस्पताल में एडमिड होना पड़ा था. जहाँ पर उन्हें दिल की बीमारी का इलाज कराया था. लेकिन अब वो कोविड वायरस (COVID-19) से प्रभावित हो गए हैं. जिसके कारण पहले वो आईसोलेशन में चले गए थे. लेकिन अब सोमवार की रात को एहतियात के तौर पर वुडलैंडस अस्पताल में एडमिड कराना पड़ा था.

दादा को दोनों वैक्सीन के डोज लग चुके हैं. जिसके कारण उनकी हालत सामान्य है. इस बारें में BCCI के सूत्र ने कहा कि-  ‘‘उन्हें वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया. उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है.’’  इससे पहले उनके भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण में आ गए थे. लेकिन जल्द ही वो नेगेटिव हो गए थे.

चर्चा का विषय बने हुए हैं सौरव गांगुली

हाल के समय में अगर विवादों की बात करें तो उसमें BCCI अध्यक्ष सौरव गांगली का बहुत नाम आ रहा है. जिसके कारण ही वो बहुत सफर में नजर आ रहे थे. इसी वजह से वो कोरोना संक्रमित हो गए. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) के साथ उनके विवाद को लेकर अभी तक चर्चा चलती रहती है. दरअसल दादा ने कहा था कि उन्होंने कोहली को टी20 क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने से मना किया था. लेकिन इस बात से भारतीय टेस्ट कप्तान ने साफ मना कर दिया. जिससे सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) को उन्होंने झूठा करार दे दिया.

Tags: बीसीसीआई, विराट कोहली, सौरव गांगुली,