“मेरा पहला एजेंडा खिलाड़ियों को चोटों से बचाना होगा”- BCCI अध्यक्ष बनते ही रोजर बिन्नी ने भरी हुंकार, कह दी यह बड़ी बात

By Twinkle Chaturvedi On October 19th, 2022
रोजर बिन्नी का क्रिकेटर से बीसीसीआई अध्यक्ष बनने तक ऐसा रहा था सफर, जानिए विश्व कप विजेता के बारें में सबकुछ

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) को रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) के रूप में नया प्रेसिडेंट मिल चुका हैं। लगभग 3 साल बाद सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) की अब इस पद से विदाई हो चुकी हैं। रोजर बिन्नी इस नए रोल में एक नया अध्याय लिखते हुए नजर आएंगे। 1983 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा बिन्नी ने अपने खेल से तो उत्साहित किया हैं, अब भारतीय क्रिकेट उनके नए रोल में कार्य को लेकर उत्साहित हैं।

रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद दो चीजों पर सबसे ज्यादा फोकस करने का सोचा हैं, आइए आपको बताते हैं कि वह दो चीजें कौनी सी हैं।

इन दो चीजों पर ध्यान देंगे रोजर बिन्नी

भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला इस पूरे साल हमने देखा हैं। टीम के अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने से बड़े टूर्नामेंट में भारत का प्लान पूरा बिगड़ता हुआ नजर आया हैं। जसप्रीत बुमराह जो एशिया कप के बाद चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) ने अपने कार्यकाल में दो चीजों पर ध्यान देने की बात कही हैं, जिसमें उन्होने कहा हैं कि वह देखेंगे की आखिर क्यों हमारे खिलाड़ी इतने चोटिल हो रहे हैं। रोजर बिन्नी ने एएनआई के साथ बात करते हुए कहा हैं-

“बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर मैं मुख्य रूप से दो चीजों पर ध्यान देना चाहता हूं। सबसे पहले खिलाड़ियों की चोटों की रोकथाम है। जसप्रीत बुमराह विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो गए, जिससे पूरी योजना प्रभावित हुई। दूसरा, मैं देश में पिचों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।”

निर्विरोध तरीके से बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं बिन्नी

सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष के पद छोड़ने की खबर के साथ रोजर बिन्नी का नाम ही अध्यक्ष के रूप में सामने आ रहा था, जो कल सच ही होगा। कल 18 अक्टूबर को बीसीसीआई की 90वें जनरल मीटिंग में रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का 36वां अध्यक्ष चुना गया। भारत के 1983 विश्व कप विजेता खिलाड़ी रोजर बिन्नी ने एक खिलाड़ी के तौर पर भारत को अच्छी यादें ही दी हैं।

उन्होने भारत का 27 टेस्ट और 72 वनडों में प्रतिनिधित्व किया हैं। जिनमें उन्होने टेस्ट में 47 और वनडे में 77 विकेट अपने नाम किए हैं। आपको बता दे 1983 वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी ने 18 विकेट अपने नाम किए थे। बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के विए उनके अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया था जिसके चलते वह निर्विरोध तरीके से नए अध्यक्ष चुने गए हैं।

Tags: बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम, रोजर बिन्नी,