JSCA के अध्यक्ष और BCCI के पूर्व अधिकारी का हुआ निधन, झारखंड के सीएम ने जताया दुख

By Satyodaya On August 19th, 2022
JSCA के अध्यक्ष और BCCI के पूर्व अधिकारी का हुआ निधन, झारखंड के सीएम ने जताया दुख

JSCA के अध्यक्ष और BCCI के पूर्व जॉइंट सेक्रेटरी अमिताभ चौधरी का निधन हो चुका है। उनकी 58 साल की उम्र में आज सुबह मंगलवार को हार्टअटैक से मौत हो गई है। क्रिकेट के अलावा आईपीएस अधिकारी के पद पर भी तैनात रहे हैं। बतौर क्रिकेटर एडमिनिस्ट्रेटर अमिताभ बच्चन चौधरी का सबसे बड़ा योगदान झारखंड की राजधानी रांची में रहा है जहां पर उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम का बेहतरीन निर्माण कराया है।

इन्हीं के प्रयासों से रांची में इंटरनेशनल क्रिकेट आईपीएल मैच खेला जाने लगा है। इनकी मौत की खबर सुन का पूरी क्रिकेट इंडस्ट्री को भारी दुख हुआ है । इनके निधन पर सीएम ने भी भारी दुख जताया है।

58 साल की उम्र में हासिल की है उपलब्धियां

बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व ज्वाइंट सेक्रेट्री अमिताभ चौधरी भले यह हमारे बीच ना रहे हो लेकिन उन्होंने अपनी उम्र में बहुत सारी उपलब्धियां हासिल कर ली थी। इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद 1985 में आईपीएस बन गए हैं। इसके बाद इन्होंने 1997 में एसएसपी का पद संभाला है। 2000 में इन्होंने जमशेदपुर के एसएसपी का पद संभाला था। लेकिन उसके बाद इन्होंने इस नौकरी से इस्तीफा ले लिया।

फिर इन्होंने राजनीतिक में भी अपनी किस्मत आजमाई। उसके बाद उन्होंने क्रिकेट में भी अपना नाम जोड़ लिया बीसीसीआई (BCCI) के ज्वाइंट सेक्रेटरी रह चुके हैं। इसके अलावा झारखंड क्रिकेट स्टेट एसोशियन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनकी मौत की खबर सुनकर उनके चाहने वालों को यकीन नहीं हो रहा है। इनकी मौत पर झारखंड के सीएम ने भी भारी दुख जताया है।

झारखंड के सीएम ने जताया दुख

क्रिकेट इंडस्ट्री से लेकर इनके चाहने वालों को बहुत गहरा झटका लगा है। आज सुबह मंगलवार को इनकी हार्टअटैक से मौत हो गई है। वहीं इनके निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है, उन्होंने ट्विटर पर दुख जताते हुए लिखा है, “अमिताभ चौधरी के निधन की खबर से मैं आहत हूं। उन्होंने झारखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बहुत योगदान दिया है इस क्षेत्र में इन्होंने बहुत मेहनत की है। उनके निधन से हमें दुख हर परिवार के प्रति हमारी पूरी संवेदना है‌”।

Read More-इस खिलाड़ी ने लिया अब तक का सबसे शानदार कैच, ICC ने खुद वीडियो किया शेयर

Tags: BCCI, JSCA, अमिताभ चौधरी, आईपीएल, हेमंत सोरेन,