बीसीसीआई का चीफ सेलेक्टर बनने के लिए सामने आए 80 बड़े आवेदन, लिस्ट में शामिल खिलाड़ियो के नाम जानिए

By Tanu Chaturvedi On November 30th, 2022
बीसीसीआई

टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही टीम इंडिया (team india) की चयन समिति पर सवाल उठ रहे थे। इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली समिति को भंग कर दिया था। इसके बाद नए चयनकर्ता को चुनने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर रखी थी। 28 नवंबर के बाद कोई भी व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकेगा।

5 सेलेक्टर्स की समिति के लिए आए इनके आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) को सेलेक्टर की जॉब से लिए 80 से ज्यादा एप्लीकेशन मिली हैं। टीम इंडिया के लिए कुल 5 सेलेक्टर्स की समिति बननी है। एप्लीकेशन में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर, नयन मोंगिया, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन और सलिल अंकोला के नाम भी शामिल हैं।

रिपार्ट्स के मुताबिक दिसंबर में भारतीय बोर्ड नए चयन समिति के लिए चुने गए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर देगा। मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में सबसे आगे पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर माने जा रहे हैं।

इन खिलाड़ियों के आए आवेदन

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर  नयन मोंगिया हैं। मोंगिया ने भारत के लिए 44 टेस्ट और 140 वनडे मैच खेले हैं। इसके बाद नाम आता है लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का। लक्ष्मण ने 9 टेस्ट और 16 वनडे खेले। चौथे नम्बर पर सलिल अंकोला हैं। अकेला ने भारत के लिए 1 टेस्ट, 20 वनडे मैच खेला है।

चीफ सेलेक्टर बनने के लिए होना चाहिए ये एक्सपीरीयंस

बीसीसीआई (BCCI) का चीफ सिलेक्टर बनने के लिए खिलाड़ी के पास ये एक्सपीरीयंस होने चाहिए। इसके लिए कोई भी खिलाड़ी जिसने 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हों। साथ ही फर्स्ट क्लास मैच खेले हों। वह खिलाड़ी 10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच खेले हों। साथ ही 5 साल से पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुका हो। इसके अलावा बीसीसीआई की किसी कमेटी का सदस्य ना हो और अगले 5 साल तक सेवाएं दे सके।

Tags: अजीत अगरकर, टी20 वर्ल्ड कप, बीसीसीआई, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन,