BCCI ने नए चयनकर्ता के नाम पर लगा ली हैं मुहर!, युवा खिलाड़ी भी मानते हैं इस दिग्गज को आदर्श

By Twinkle Chaturvedi On November 21st, 2022
BCCI

BCCI: भारतीय टीम (INDIAN TEAM) इस साल हुए दो बड़े टूर्नामेंट में बुरी तरह फ्लॉप होते हुए नजर आई हैं। भारत पहले एशिया कप (ASIA CUOP) 2022 से बाहर हुई उसके बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में सेमीफाइनल में शर्मनाक हार झेलकर बाहर होना पड़ा। इस पूरे साल भर से भारतीय टीम चयन बोर्ड बुरे तरह से ट्रोल होते हुए नजर आ रही थी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले खबर भी आई थी कि अगर भारत इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन करती हैं तो चयन समिति बदली जाएगी और ऐसा होता हुआ भी नजर आया हैं।

बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) ने पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया हैं। चेतन शर्मा के मुख्य चयनकर्ता के पद से हटने के बाद चर्चा जोरों पर हैं कि आखिर कौन नया चयनकर्ता बनेगा। लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) की खोज इस भारतीय खिलाड़ी पर आकर रूक गई हैं आइए आपको बताते हैं कौन नया चयनकर्ता बन सकता हैं-

यह भी पढ़े- IND vs NZ: दूसरे टी20 में सूर्यकुमार की शतक के बाद चमके भारतीय गेंदबाज़, मेजबान टीम को ऑलआउट कर 65 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

बीसीसीआई (BCCI) इस दिग्गज को बना सकती हैं चयनकर्ता

चेतन शर्मा (CHETAN SHARMA) के चयन से हर कोई हमेशा परेशान ही रहता था उनके चयनित टीम ने हमेशा ही काफी सुर्खियां बटोरी हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की चयनित टीम भी बिल्कुल शानदार नहीं थी। अब बीसीसीआई (BCCI) मे चेतन शर्मा को हटाने के बाद नया चयनकर्ता ढूंढ लिया। बीसीसीआई मे पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर (AJIT AGARKAR) की नाम पर मुहर लगाने का फैसला कर लिया हैं।

अजीत अगरकर ही इस वक्त बीसीसीआई (BCCI)  की पसंद माने जा रहे हैं। आपको बता दें अजीत ने पहले भी चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन किया था लेकिन वह कुछ कारणों के चलते पीछे हो गए थे। अब मीडिया में इस वक्त जो खबर चल रही हैं उसके अनुसार अजीत अगरकर के पास अब सुनहरा मौका बनता दिखाई दे रहा हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच हैं अजीत अगरकर

अजीत अगरकर इस वक्त आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच के पद पर कार्यरत हैं। अगर बीसीसीआई (BCCI) उन्हें नया चयनकर्ता चुनती हैं तो उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के असिसटेंट कोच के पद को छोड़ना पड़ सकता हैं।

अजीत अगरकर ने भारत के लिए 23 टी20 मुकाबलों में 58 विकेट और 191 वनडे मैचों में 288 विकेट और 4 टी20 मुकाबलों में 3 विकेट लिए हैं। अजीत अगरकर एक शानदार खिलाड़ी हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर वो अनुभव से लबालब हैं। साथ ही इस वक्त उनका युवाओं के साथ अच्छा संबंध हैं जिसके चलते वह चयनकर्ता की भूमिका अच्छे से निभा सकते हैं।

यह भी पढ़े- बीसीसीआई ने सेमीफाइनल में हार के बाद किया सबसे बड़ा एक्शन, चेतन शर्मा सहित सभी चयनकर्ताओं को किया बर्खास्त

Tags: अजीत अगरकर, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम,