15 साल बाद भारत करने जा रही पाकिस्तान का दौरा, BCCI ने दे दी हरी झंडी, जाने इस धमाकेदार खबर की पूरी जानकारी

By Twinkle Chaturvedi On October 15th, 2022
15 साल बाद भारत करने जा रही पाकिस्तान का दौरा, BCCI ने दे दी हरी झंडी, जाने इस धमाकेदार खबर की पूरी जानकारी

BCCI: भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच क्रिकेट में जब भी झड़प होती हैं वह दोनो देशों के अलावा पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाती हैं। दोनों ही टीमें जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में 23 अक्टूबर को आमने-सामने दिखने वाली हैं।

भारत सुरक्षा मामलों के चलते पाकिस्तान का दौरा करना 15 साल पहले बंद कर चुकी हैं। लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) इसे बदलते हुए नजर आने वाली हैं। भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करते हुए नजर आने वाली हैं। आइए आपको इस धमाकेदार खबर से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं।

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम

आईसीसी ने एशिया कप (ASIA CUP) 2023 के लिए पाकिस्तान (PAKISTAN) को होस्ट के तौर पर चुना हैं। अगले साल एशिया कप 50 ओवरो में आयोजित किया जाएगा जो पाकिस्तान के अलग-अलग मैदानों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा आयोजित किया जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप का हिस्सा लेते हुए नजर आती हैं।

भारत (INDIA) को इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करना पड़ेगा। जिसके लिए बीसीसीाई (BCCI) ने हरी झंड़ी दिखा दी हैं, यानि कि पूरे 15 साल बाद भारत पाकिस्तान की धरती पर कदम रखती दिखाई देगी। क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया हैं कि बीसीसीआई (BCCI) इसके लिए तैयार हो चुकी हैं, लेकिन अभी भारत सरकार के तरफ से मंजरी आनी बाकी हैं।

साल 2008 में भारत ने आखिरी बार किया था पाकिस्तान का दौरा

भारत और पाकिस्तान की लड़ाई क्रिकेट के मैदान में हमेशा से ही जारी हैं, जब ये दोनों टीमें एक-दूसरे के साथ द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने होती थी और एक-दूसरे की जमीं पर हार का सामना करती थी, तब यह और भी ज्यादा बढ़ जाता था। भारत ने साल 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था।

आपको बता दें साल 2008 का दौरा भी एशिया कप के लिए ही था। जहां श्रीलंका ने भारत और पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012 के बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई हैं। 2012 के बाद दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में ही खेलते हुए नजर आती हैं।

पाकिस्तान भी करती नजर आएगी भारत का दौरा

एशिया कप (ASIA CUP) 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करते हुए नजर आएगी। 2 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (CHAMPIONS TROPHY) भी होने वाला हैं जो भी पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। यानि की भारत दो बार पाकिस्तान का दौरा अगले 2 साल 2023-25 में करती हुई नजर आएगी।

BCCI साल 2023 में 50 ओवर वनडे वर्ल्ड कप (ODI WORLD CUP) की मेजबानी करने वाली हैं जिसका हिस्सा बनने के लिए पाकिस्तान भारत आते हुए नजर आएगी। यानि की अब दोनों टीमों को एक-दूसरे की जमीं पर आकर क्रिकेट का बादशाह बनने की लड़ाई लड़नी होगी।

Tags: आईसीसी, एशिया कप 2023, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम,