बीसीसीआई ने किया नजरअंदाज नहीं तो सूर्यकुमार यादव को कड़ी टक्कर देते ये 3 खिलाड़ी, खेलते हैं 360 डिग्री वाली क्रिकेट

By Adeeba Siddiqui On November 29th, 2022
बीसीसीआई

बीसीसीआई: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी के समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. लगातार हर मैच में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए बेहद किफायती साबित हो रहे हैं. सूर्यकुमार के इस घातक प्रदर्शन ने हर किसी का ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया है. दो दिन पहले यानी 20 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के दुसरे मुकाबले में सूर्यकुमार का घातक प्रदर्शन देखने को मिला था , उन्होंने इस मुकाबले में 51 गेंदों का सामना करते हुए 11 रनों की बेमिसाल शतकीय पारी खेली थी.

उनकी इस पारी ने उन्हें हर तरह चर्चा में ला दिया है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी उनके प्रदर्शन को लेकर उनकी सराहना करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब दे दिया है. भारतीय क्रिकेट में 3 और ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो सूर्यकुमार की तरह घातक प्रदर्शन करने की प्रतिभा रखते हैं, मगर उन्हें बीसीसीआई द्वारा मौके नहीं दिए जा रहे हैं. चकिया जानते हैं इन 3 बल्लेबाजों के बारे में.

बीसीसीआई इन 3 खिलाड़ियो को कर रहा इग्नोर

इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का है. पृथ्वी शॉ उन धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके अंदर घातक प्रदर्शन करने की प्रतिभा है, जो भारतीय टीम के लिए किफायती साबित हो सकते हैं. मगर उन्हें बीसीसीआई द्वारा लगातार नजरअंदर किया जा रहा है. वो करीबन पिछले 17 महीने से टीम में खेलने के मौके का इंतजार कर रहे हैं.

पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी देख कर उनकी तुलना भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से की जाती है. वो एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं जो टीम को अच्छी शुरुवात देने के काबिल हैं और ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करने से भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज की खोज भी खत्म हो जाएगी.

इस सूची में दुसरा नाम भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार का है. रजत ने अभी तक भारतीय टीम में डेब्यू तो नहीं किया है मगर घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद सराहनीय है. रजत को भारतीय टीम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.

रजत को हमने आईपीएल 2022 में आरसीबी की ओर से खेलते देखा है जहां उन्होंने टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली थी. रजत एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो टीम को एक अच्छी शुरुआत देने के क्षमता रखते हैं. इन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया था जहां फाइनल में इन्होंने 122 रनों की पारी खेली थी, रणजी ट्रॉफी 2022 में रजत ने 6 मैचों में 9 परियां खेली थी जिनमें उनके बल्ले से 658 रन निकले थे, वहीं इस दौरान उनका औसत 82.25 का था है.

इसी के साथ साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 13 पारियां खेलते हुए 977 रन अपने खाते में डाले हैं जिनमें उनके बल्ले से 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं, वहीं इस दौरान उनका औसत 88.82 का रहा है. उनके घातक प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा की बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम में मौका मिलने पर वो सूर्यजुमार जैसे विस्फोटक पारियां नहीं खेलते दिखेंगे.

इस सूची में तीसरा नाम भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान का है. सरफराज खान भी उन बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्हें बीसीसीआई ने भारतीय टीम में खेलने के पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं मगर घरेलू क्रिकेट में वो अपना दमखम बखूबी दिखा रहे हैं. सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में 43 पारियां खेली हैं, वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो सरफराज ने 22 पारियों में 2928 रन अपने नाम किए हैं.

सरफराज की तुलना क्रिकेट के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन से की जाती है क्योंकि सरफराज ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से इस दिग्गज को भी पछाड़ दिया है. ऐसे में उनको लेकर ये कहा जा रहा है की अगर बीसीसीआई द्वारा उन्हें टीम में मौका दिया जाता है तो वो सूर्यकुमार यादव की तरह टीम के लिए घातक प्रदर्शन कर सकते हैं और टीम के लिए बेहद किफायती साबित हो सकते हैं.

Tags: पृथ्वी शॉ, बीसीसीआई, रजत पाटीदार, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव,